राजस्थान के पाली जिले में एक दलित नाबालिग युवक के हाथ-पैर बांधकर बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना जैतारण उपखंड के रास थाना क्षेत्र के धनेरिया गांव की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि दलित युवक के मंदिर में प्रवेश करने से नाराज लोगों ने उसके हाथ-पैर बांधकर लाठियों से बुरी तरह पीटा।
पुलिस पर आरोपियों का साथ देने का आरोप
वायरल वीडियो में पीड़ित युवक लोगों से रहम की गुहार करता रहा और उन लोगों के आगे हाथ जोड़कर बोलता रहा कि वह आगे से कभी मंदिर में नहीं जाएगा। लेकिन उन लोगों को युवक पर जरा सा भी रहम नहीं आया। वो लोग युवक के हाथ-पैर बांधकर उसे बुरी तरह पीटते रहे और पिटाई का वीडियो भी बनाया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पूरी घटना एक जून की बताई जा रही है, जिसे अब सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि पिटाई का वीडियो के वायरल होते ही आरोपियों में से एक ने पीड़ित के खिलाफ अपनी बेटी से छेड़छाड का मुकदमा दर्ज करा दिया। वहीं पुलिस ने तीन जून को आनन- फानन में पीड़ित किशोर को अपने हिरासत में ले लिया।
सूत्रों के मुताबिक, 4 जून को पीड़ित के मामा मांगीलाल ने भी आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत दी। आरोप है कि आरोपियों के प्रभावशाली परिवार से होने के चलते पुलिस उनके खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। उनका कहना है कि पुलिस आरोपियों का साथ दे रही है और उन्हें वहां से भागने के लिए मजबूर कर रही है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )