उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में कोचिंग संचालक एवं आईआईटी इंजीनियर मो. शहवान की आत्महत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है. खुलासे में पता चला है कि मो. शहवान ने दूसरी बीवी नमरा की हत्या कर पहली बीवी समराना को तीन तलाक दिया था. दरअसल, जब से नमरा और शहवान के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हुआ, तभी से समराना से विवाद होने लगा था. इसी चक्कर में शहवान ने समराना को तीन तलाक दे दिया था.
Also Read: मेरठ: दोस्तों के साथ मिलकर मो. सलमान ने किया महिला से गैंगरेप, सांप्रदायिक तनाव
जब उसे पता चला कि तीन तलाक को सुप्रीम कोर्ट ने खत्म कर दिया है तो इसके बाद वह कोर्ट गया और तलाक देने की कानूनी प्रक्रिया अपनाई. तीन तलाक कानून खत्म होने से समराना को भी अपने हक की लड़ाई लड़ने का मौका मिल गया.
समराना ने बताया कि मई, 2018 में उन्हें नमरा के रिश्ते के बारे में पता चला था. तब वाे शहवान के साथ नागेश्वर अपार्टमेंट में ही रहती थीं. शहवान के पास नमरा का बार-बार फोन आता था. कई बार नमरा के बारे में पूछा तो शहवान स्टूडेंट होने का हवाला देकर बात को टाल देता था. इसके बाद उन्होंने शहवान के मोबाइल पर व्हाट्सएप चैट और नमरा के साथ फोटो देखी. उसके भाई ने भी शहवान और नमरा को घूमते देख लिया था. समराना की मानें तो आखिरी बार जब इस बात पर झगड़ा हुआ तो 23 सितंबर, 2018 को शहवान ने उसे तीन तलाक दे दिया था.
Also Read: केजरीवाल का मनोज तिवारी पर शर्मनाक बयान, कहा- नाचने वाले को वोट मत देना
हालांकि एक महीने पहले 22 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक खत्म कर दिया था. इसके चलते शहवान तलाक के लिए कोर्ट पहुंचा था. तीन तलाक देने के 4 दिन बाद ही 27 सितंबर को शहवान ने नमरा के साथ निकाह कर लिया था. समराना के मुताबिक यह सब पूरी योजना के तहत किया गया था. समराना का आरोप है कि साजिश में शहवान के भाई भी शामिल हैं. वे भी निकाह में शामिल हुए थे.
Also Read: BJP सांसद बोले- प्रदेश की गुंडी है मायावती, 23 के बाद जरूर जाएंगी जेल
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )