उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ (Azamgarh) से बालिकाओं से छेड़खानी और दलित (Dalit) बस्ती पर हमले का मामला सामने आ रहा है. इस हमले में 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर 19 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने परवेज, फैजान, नूरआलम, सदरे आलम समेत 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है तथा फरार 7 आरोपियों पर 25-25 हजार का ईनाम घोषित कर दिया गया. पुलिस आरोपियों पर रासुका औऱ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है.
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला आजमगढ़ जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर आयमा गाँव का बताया जा रहा है. जहां बुधवार को कुछ दलित बालिकाएं गांव के नजदीक ट्यूबवेल से होकर गुजर रहीं थी, यहां बैठे मुस्लिम समुदाया के कुछ युवक अश्लील टिप्पणी और छेड़खानी करने लगे. बालिकाओं ने घर पहुंचकर परिजनों को इस बारे में बताया तो वे आरोपी युवकों के घर शिकायत करने पहुंच गए जिसे लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. आरोपी के की तरफ से लोगों ने पीड़ित दलितों को वहां से भगा गया.
आरोपी पक्ष ने घर जाकर अपने समुदाय को लोगों को जोड़ा तथा शाम के वक्त दलित बस्ती पर धारदार हथियारों और लाठी-डंडो से हमला बोल दिया. घरों मेें घुसकर लोगों को पीटने लगे. महिलाओं, बच्चों, लड़कियों जो मिला उसके साथ मारपीट की गई. घटना की सूचना मिलते ही महराजगंज थाना की पुलिस गांव में पहुंच गई. पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ. पुलिस ने घायल 20 वर्षीय सोनू , 30 वर्षीया प्रमिला , 25 वर्षीय आनंद कुमार, 13 वर्षीया अंकिता, 52 वर्षीय लालबहादुर, 18 वर्षीय सुधीर, 17 वर्षीय विकास,19 वर्षीय सुबोध कुमार, 35 वर्षीया अनीता, 35 वर्षीय गुड्डू पुत्र, 12 वर्षीय मनजीत व 50 वर्षीय अमरसी देवी सहित अन्य को उपचार के लिए बिलरियागंज सीएचसी पर ले गई.
पुलिस ने परवेज, फैजान, नूरआलम, सदरे आलम, आरिफ, आमीर, आशीफ, अल्तमस, सुहेल समेत 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों पर आईपीसी की धारा 147, 149, 323, 504, 506, 308, 188, 269, 271, महामारी अधिनियम 3 व 4 एससी-एसटी एक्ट, रासुका व गैंगस्टर एक्ट तहत कार्ऱवाई की जा रही है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )