आतंकियों की तलाश में वेस्ट यूपी समेत पंजाब में NIA का छापा, लुधियाना से मौलवी मोहम्‍मद ओवेश पाशा गिरफ्तार

नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) ने पश्चिम यूपी में आतंकियों की तलाश में गुरुवार तड़के से ही पांच शहरों में छापेमारी कर रही है. एनआईए की टीम ने रामपुर, मेरठ, हापुड़, अमरोहा और बुलंदशहर में छापेमारी की है. टीम ने कई संदिग्धों को हिरासत में लाकर पूछताछ कर रही है. वेस्ट यूपी के अलावा पंजाब के लुधियाना में भी छापेमारी जारी है.


जानकारी के मुताबिक एनआईए ने पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश के रामपुर, बुलंदशहर, मेरठ, हापुड़, अमरोहा के अलावा पंजाब के लुधियाना में छापे मारे है. बताया जा रहा है कि मेरठ में सुबह चार बजे एनआईए की टीम ने छापेमारी की. थाना किठौड़ क्षेत्र के जसौरा और अतराड़ा गांव में एनआई ने छापेमारी की.


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हापुड़ के एक मदरसे के मौलवी अबसार के घर टीम पहुंची. एनआईए की टीम यूपी के अमरोहा और हापुड़ सहित अन्य जगहों पर पहुंची और यहां छापेमारी की. बताया जा रहा है कि हापुड़ से दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ जारी है.


प्राप्‍त जानकारी के अनुसार एनआईए ने लुधियाना से एक मौलवी को गिरफ्तार किया है. मोहम्‍मद ओवेश पाशा लुधियाना चंडीगढ़ रोड स्थित मेहरबान गांव की मस्‍जिद में मौलवी था.


हालांकि एनआईए ने फिलहाल मौलवी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है. लेकिन लुधियाना पुलिस ने गिरफ्तारी की बात मानते हुए बताया है कि मौलवी को धारा यूएपी एक्‍ट की धारा 17/18/20/39, आईपीसी की धारा 120-A, 121-B और 122 एवं एक्‍सप्‍लोसिव एक्‍ट की धारा 4/5 के तहत गिरफ्तार किया गया है.


पुलिस के मुताबिक मौलवी के पास से हथियार बरामद नहीं हुआ है, हालांकि पुलिस ने कुछ साहित्‍य जरूर जब्‍त किया है। बताया जा रहा है कि मौलवी करीब 7 महीने पहले यहां आकर बसा था. इससे पहले इसने यूपी के एक मदरसे से शिक्षा हासिल की थी. जहां यह आईएसआईएस के संपर्क में था.


Also Read: शाहजहांपुर: छात्रा ने एसपी से लगायी गुहार, ताऊ भाई से निकाह करने के लिए डाल रहा है दबाव


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )