भारत की राजधानी दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में पीजी खाली करने के लिए कहने पर 24 वर्षीय छात्रा के साथ 71 वर्षीय बुजुर्ग पीजी मालिक ने अभद्र व्यवहार किया. आरोप है कि पीजी मालिक ने उसका हाथ पकड़कर उसे चूमते हुए बिना किराया दिए ही पीजी में रहने का ऑफर दिया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने छानबीन के बाद मामला दर्ज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
Also Read: जेल अधीक्षक ने गर्म लोहे से मुस्लिम कैदी साबिर की पीठ पर लिखा ‘ओम’
मूलरूप से दिल्ली के चरखी-दादरी की रहने वाली पीड़ित छात्रा मुखर्जी नगर इलाके में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है. वह मौजूदा पीजी में नवंबर, 2018 से रह रही है. गर्मी शुरू होने के साथ ही पीड़िता को यहां परेशान होने लगी. उसने अपनी बहन से बातचीत करने के बाद पीजी खाली कर दूसरी जगह शिफ्ट होने का मन बनाया और पीजी मालिक को इसकी सूचना भी दे दी.
आरोप है कि मंगलवार सुबह करीब 9:30 बजे वह दूध लेकर रूम में जा रही थी. इसी दौरान पीजी मालिक ने उससे अभद्रता भरा व्यवहार किया. बाद में आरोपी कहने लगा कि ‘वह उसे अच्छी लगती है. अगर वह चाहे तो बिना किराए दिए वहां रह सकती है’.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )