दर्दनाक: हाथरस में कैदियों को लेकर जा रही पुलिस की गाड़ी ने युवती को कुचला, वैन लेकर भागे पुलिसकर्मी

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में दीवानी कोर्ट के बाहर मंदिर श्री दाऊजी महाराज मार्ग पर मंगलवार की शाम कैदियों को लेकर अलीगढ़ जा रही पुलिस की गाड़ी ने एक युवती को कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल युवती को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, हादसे के दौरान पुलिसकर्मी कैदियों से भरी गाड़ी लेकर वहां से भाग गए।


कैदियों को कोर्ट ले जा रही थी पुलिस की गाड़ी

सूत्रों का कहना है कि घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई थी। उधर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गाड़ी चालक कैदियों को लेकर अलीगढ़ जेल चला गया था। उन्होंने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी चालकर को गिरफ्तार कर लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, हाथरस जिले में जेल नहीं है, ऐसे में कैदियों को अलीगढ़ जेल भेज दिया जाता है। पुलिस की गाड़िया वहां से कैदियों को कोर्ट लेकर आती-जाती हैं।


Also Read: जब पुलिसवालों को तमीज सिखाने के मकसद से IPS बनी 25 साल की ये लड़की


सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार की शाम को पेशी के बाद कैदियों को लेकर अलीगढ़ जा रही पुलिस की गाड़ी ने कोर्ट परिसर के पास ही एक 25 वर्षीय युवती सीमा पुत्री कमल सिंह निवासी नगला टीका थाना कोतवाली हाथरस को कुचल दिया। बताया जा रहा है कि सीमा का भाई भी उसी गाड़ी में लाया गया था।


Also Read: विवेक तिवारी हत्याकांड: आरोपी सिपाही की जमानत अर्जी का जोरदार विरोध, जज बोले- कांस्टेबल ने किया जघन्य अपराध


सूत्रों ने बताया कि सीमा का भाई चोरी के एक मामले में जेल में बंद है और मंगलवार कको यहां कोर्ट में तारीख पर लाया गया था। लेकिन जब उसे पास ले जाया जा रहा था तो गाड़ी में ही सीमा ने उससे मिलने की कोशिश की। इस दौरान जब गाड़ी चाल ने गाड़ी मोड़ी तो सीमा गाड़ी और दीवार के बीच में आ गई। जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गई।


इस दौरान गंभीर रूप से घायल सीमा को अस्पताल पहुंचाने के बजाय चालक और पुलिसकर्मी अलीगढ़ चले गए। लेकिन घायल सीमा को देख मौके पर मौजूद लोग उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उधर पुलिस अधिकारी कैदियों से भरी गाड़ी को लेकर चिंतित थे, जब कुछ देर बाद उन्हें पता चला कि गाड़ी कैदियों को लेकर जेल पहुंच गई है तो उन्होंने राहत की सांस ली। जिसके बाद देर रात पुलिस ने गाड़ी और चालक को हिरासत में ले लिया। मामले की रिपोर्ट भी दर्ज करा दी गई है। घटना की जानकारी पर एएसपी सिद्धार्थ वर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे थे।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )