मेरठ के बाद तबरेज पर अब आगरा में भी हिंसा, पुलिस ने जबरन दुकानें बंद कराने से रोका तो की पत्थरबाजी, फेंकी कांच की बोतलें

मेरठ के बाद अब आगरा (Agra) में भी तबरेज अंसारी (Tabrej Ansari) की मौत पर हिंसा भड़कने का मामला सामने आ रहा है. सोमवार सुबह बिना प्रशासनिक अनुमति के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जूलूस निकाल कर जबरन दुकाने बंद कराना शुरू कर दिया. हिंदू समुदाय के लोगों ने जब दुकान बंद करने से बना किया तो वे भड़क गए और देखते ही देखते बात पत्थरबाजी तक पहुँच गयी. मौके पर पुलिस ने पहुंच कर भीड़ को तो हटा दिया लेकिन हालात को देखते हुए फ़ोर्स को तैनात कर दिया गया है.


ज्ञापन लेने के बाद भी नहीं थमा बवाल

जानकारी के मुताबिक, झारखंड के सरायकेला निवासी तबरेज अंसारी की हत्या के विरोध में आगरा (Agra) में प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए भारतीय मुस्लिम एक्शन कमेटी व भारतीय विकास परिषद के सदस्य जामा मस्जिद से पैदल मार्च करते हुए कलक्ट्रेट की और निकल पड़े थे. इस भीड़ को सदर भट्टी चौराहे के पास रोक दिया गया. इस दौरान पुलिस टीम को लीड कर रहे थाना प्रभारी के साथ प्रदर्शनकारियों की झड़प भी हो गयी. हालांकि मौके पर पहुंच कर एसपी सिटी और SDM ने उनका ज्ञापन ले लिया ताकि वो आगे न बढ़ पाएं.


दुकान ने बंद करने पर फेंका खौलता हुआ पानी

इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि प्रदर्शन करने आये तकरीबन दो दर्जन युवक कश्मीरी गेट, मंटोला व ढाकरान चौराहे पर जबरन दुकान बंद करा रहे हैं. ढाकरान चौराहे पर एक हलवाई ने दुकान बंद कराने का विरोध किया और युवकों पर गर्म पानी फेंक दिया. वहीं एक पान विक्रेता की दुकान बंद कराने की कोशिश की तो दुकानदार ने हंगामा व गालीगलौज कर रहे उपद्रवियों पर कांच की बोतल फेंक दीं.


इलाके में तनाव

जब पुलिस टीम ने पहुंच कर मामला शांत कराने की कोशिश की तो प्रदर्शनकारी पुलिसकर्मियों से भी भिड़ गये. जिसके बाद पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा. फिलहाल इलाके में तनाव है हालात को सम्भालने के लिए घटनास्थल पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न होने पाए.


Also Read : मेरठ: धारा 144 लगाई, आयोजक बदर अली के आगे गिड़गिड़ाए अधिकारी, फिर भी जबरन निकाला शांति मार्च और की पुलिस अफसरों से मारपीट


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )