रामपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी, प्लास्टिक के बोरों में भरे देसी बम बरामद, जमीर मियां गिरफ्तार

मामला यूपी के रामपुर (Rampur) जिले से है. जहां पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. बता दें पुलिस ने खरसोल गांव से बम बनाते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से 30 देसी बम (Domestic Bomb) बरामद हुए हैं. रामपुर पुलिस (Rampur Police) को सूचना मिली कि गांव के जंगल में नलकूप पर कई लोग देसी बम बनाने में लगे हैं.


Also Read: घर के दरवाजे से नाबालिग छात्रा को जबरन उठा ले गया मो. मोशैद, अभी तक खाली पुलिस के हाथ


इस पर पुलिस ने शनिवार तड़के नलकूप पर छापा मारा. साथ ही आसपास के खेतों में भी सर्च अभियान चलाया. नलकूप पर बम बनाते जमीर मियां को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके 3 साथी फरार हो गए.


Also Read: UP बार काउंसिल अध्यक्ष दरवेश हत्याकांड के मुख्य आरोपी मनीष शर्मा की मौत


शाहबाद के थाना प्रभारी रमेश कुमार सिंह ने बताया कि ‘मौके से प्लास्टिक के बोरों में भरे बम देसी बम मिले हैं और बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है. उसके पहुंचने पर ही बम की गिनती की जाएगी, बम 30-40 के बीच हो सकते हैं. खुफिया तंत्र के अधिकारियों ने भी गांव पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन की. पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा भी गांव पहुंचे उन्होंने पुलिस को फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए.


Also Read: BSP सांसद अतुल राय ने कोर्ट में किया सरेंडर, न्यायिक अभिरक्षा में 14 दिन की जेल


उधर, गिरफ्तार किए गए जमीर मियां से पूछा गया कि वह बम बनाने का काम कब से और क्यों कर रहा है? इन्हें कहीं बेचता था या कोई विस्फोट करने का इरादा था. इस पर आरोपी में कुछ भी नहीं बताया.



ग्रामीणों ने बताया कि गांव के जूनियर हाई स्कूल में बीते 24 जनवरी, 2017 की रात विस्फोट हुआ था. तब पुलिस को भी सूचना दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई थी. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल के बाद लौट आई थी.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )