पंखुड़ी पाठक के बाद अब एक और समाजवादी नेता ने पार्टी में ब्राह्मणों को निशाना बनाए जाने का आरोप लगाया है. आगरा से सपा प्रवक्ता रोली तिवारी मिश्रा (Roli Tiwari Mishra) को अखिलेश यादव के ऑफिशियल पेज पर भद्धी-भद्दी गालियां दी गईं, अश्लील टिप्पणियां की गईं. रोली का आरोप है कि ब्राह्णण होने के कारण उनके साथ ऐसा किया जा रहा है. रोली की तहरीर पर पुलिस ने गोरखपुर के सपा नेता मनुरोजन यादव (Manurojan Yadav), नीरज यादव, उमाशंकर यादव, अमरेश यादव और सिकंदर यादव के खिलाफ आईपीसी की धारा 504, 509 और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
रोली तिवारी मिश्रा ने अपनी तहरीर में बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा उनके फेसबुक पेज पर एक पोस्ट किया गया. जिसकी मेरे द्वारा सराहना करने पर मुझे मेंशन करके अभद्र कमेंट औऱ गालियां आनी शुरू हो गई. जिनमें कई प्रोफाइल ऐसी थी कि जिनमें समाजवादी पार्टी, अखिलेशवादी औऱ यादव लिखा हुआ था, उन लोगों ने मुझे गालियां देना शुरू कर दिया तथा गालियों के साथ तमाम लोग ने मेरे नाम सरनेम तिवारी और मिश्रा लगे होने के कारण मुझपर गंदी-गंदी जातिसूचक टिप्पणी करने लगे, मुझे दो बाप की औलाद और मिक्स ब्रीड जैसी बातें लिखने लगे.
उन्होंने कहा कि निराशाजनक ये रहा कि इन गाली देने वालों में मनुरोजन यादव भी है जो कि समाजवादी पार्टी से ही जिला पंचायत अध्यक्ष गोरखपुर का पति है. उसने कई घंटो तक अखिलेश यादव के पेज पर मुझे रं#$% जैसे असंसदीय शब्द लिखे. जो कि उसने बाद में डिलीट कर दिए लेकिन तब तक मैने स्क्रीनशॉट ले रखे थेपार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर तमाम वरिष्ठ नेताओं को मामले से अवगत कराए 48 घंटे बीते चुके लेकिन इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.
पुलिस ने इन धाराओं में दर्ज की FIR
सपा प्रवक्ता की तहरीर पर आगरा पुलिस ने मनुरोजन यादव, नीरज यादव, उमाशंकर यादव, अमरेश यादव और सिकंदर यादव के खिलाफ आईपीसी की धारा 504, 509 और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
जानें पूरा मामला
बता दें कि इससे पहले रोली तिवारी मिश्रा ने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से अपना दर्ज साझा किया. उन्होंने लिखा, “दुख इस बात का नहीं है कि उसने 30 घण्टे मुझे सिर्फ तिवारी और मिश्रा सरनेम लगाने पर बिना किसी कारण के अश्लील गालियाँ दीं है. मुझे दुःख इस बात का है कि अखिलेश यादव जी के ऑफिशियल पेज पर समाजवादी पार्टी गोरखपुर के जिलापंचायत अध्यक्ष का पति होते हुए गालियाँ दीं. ब्राह्मणों के प्रति इतना ज़हर है की अपनी पार्टी की महिला नेता को भी नहीं बख्शा…? उन्होंने आगे लिखा, “अगर आज मेरा भाई ज़िंदा होता तो शायद मनुरंजन यादव की जुबान काट कर मेरे हाथ में रख देता. खैर अब ये लड़ाई मैं अकेले लडूँगी. 15 वर्षों से महिलाओं के सम्मान की लड़ाई लड़ रही हूँ. अब अपनी लड़ाई स्वयं लडूँगी. आशा है अखिलेश यादव जी संज्ञान लेकर कठोरतम कार्यवाही करेंगे. क्योंकि वो स्वयं दो बेटियों के पिता हैं और महिला सम्मान का अर्थ जानते हैं में एक फौजी की पत्नी हूँ . डरना नहीं सीखा है और मेरे साथ तो हज़ारों भाइयों का साथ है”.
अखिलेश यादव से लगातीं रहीं न्याय की गुहार
इसके अलावा रोली मिश्रा ने ट्विटर पर अखिलेश यादव से न्याय की गुहार लगाई. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “आ0 @yadavakhilesh जी पिछले 15घण्टे से कुछ यादव लोग आपकी ऑफिशियल fb प्रोफ़ाइल पर मुझे #ब्राह्मण होने की वजह से गालियां दे रहे हैं ख़ास बात ये कि उनमें से एक गोरखपुर सपा जिलापंचायतअध्यक्ष का पति मनुरंजन यादव है मैं एक महिला, दो पुत्रियों की माँ और देश के एक सैन्याधिकारी की पत्नी हूँ”.
रोली मिश्रा यहीं नहीं रूकीं उन्होंने एक औऱ ट्वीट कर लिखा, “आ0 @yadavakhilesh जी आपकी पार्टी की एक समर्पित महिलानेत्री जो कि #UN_मैडेल प्राप्त एक #सैन्याधिकारी की सम्मानित पत्नी और दो बेटियों की माँ भी है आपके आधिकारिक फेसबुक पेज पर आपके ही पार्टी के गोरखपुर जिला पंचायत अध्यक्ष के पति द्वारा गाली दिए जाने पर कब तक कार्यवाही की प्रतीक्षा करे?”.
रोली तिवारी मिश्रा ने अखिलेश यादव को टैग करते हए अभद्र टिप्पणियों वाले स्क्रीनशॉट शेयर किए. उन्होनें बताया कि अखिलेश यादव के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर गोरखपुर के सपा जिलापंचायत अध्यक्ष के पति मनुरंजन यादव ने मुझे तिवारी और मिश्रा सरनेम लगाने पर बेहद अश्लील गालियाँ लिखीं. उन्होनें आगे बताया कि मैं एफआईआर एसएसपी आगरा को प्रेषित करने जा रही हूं.
रोली तिवारी मिश्रा की शिकायत पर रविवार को प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने संज्ञान लेकर मनुरोजन को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब देने को कहा लेकिन 4 दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसके बाद रोली ने आगरा पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई.
आपको बता दें कि रोली तिवारी मिश्रा समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता हैं. वह समाजवादी पार्टी सरकार में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य भी रह चुकी हैं. इसके अलावा वे अपने फेसबुक प्रोफइल में खुद को एक समाजसेवी और पत्रकार/लेखिका भी लिखती हैं.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )