देर रात पूर्व मिस इंडिया के साथ से छेड़छाड़, फेसबुक पर बयां किया दर्द

पूर्व मिस इंडिया यूनिवर्स और मॉडल से अभिनेत्री बनी उशोशी सेनगुप्ता (miss india universe Ushoshi Sengupta) ने आरोप लगाया है कि काम से घर लौटने के दौरान कुछ अज्ञात शरारती तत्वों ने जवाहरलाल रोड क्रॉसिंग के निकट उसका पीछा किया और उसके साथ अभद्र व्यवहार किया. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने इसे लेकर फेसबुक पर एक पोस्ट भी शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने कार के टूटे शीशे की भी एक तस्वीर शेयर की है.


पूर्व मिस इंडिया ने फेसबुक पर एक लंबे-चौड़े पोस्ट के जरिए ये जानकारी शेयर की थी और अपने साथ हुए दिल दहला देने वाले वाकये के बारे में बताया था. इस मामले पर कोलकाता पुलिस की तरफ से प्रतिक्रिया आ गई है और उन्होंने मामले को गंभीरता से लेने की बात कही है.


Related image

कोलकाता पुलिस ने आजतक की रिप्रोटर पॉलोमी साहा और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को टैग करते हुए लिखा है- ”हमने मामले को काफी गंभीरता से लिया है. इस सिलसिले में अब तक कुल 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. कमिश्नर ऑफ पुलिस के ऑर्डर के पर F.I.R ना दर्ज करने वाले पहलू पर बड़ी प्रबलता के साथ उचित कार्यवाही शुरू कर दी गई है.” बता दें कि मिस इंडिया यूनिवर्स 2010 उशोशी सेनगुप्ता ने हिम्मत दिखाते हुए विस्तार से अपने साथ हुआ वाकया शेयर किया था जिसके बाद से उन्हें लोगों का खूब सपोर्ट मिल रहा है.


Related image

उशोशी सेनगुप्ता (miss india universe Ushoshi Sengupta) ने मंगलवार को फेसबुक पर वाकये के बारे में बात करते हुए लिखा था, ”कल रात करीब 11:40 पर अपना काम खत्म करने के बाद घर जाने के लिए मैंने JW मैरियट, कोलकाता से उबर ली. मेरी दोस्त भी मेरे साथ थी. हम एलीगिन की ओर जाने के लिए जब बाएं मुड़ रहे थे उस दौरान बाइक से कुछ लड़के आए और कार से टकरा गए. इसके बाद उन्होंने बाइक रोकी और चिल्लाना शुरू कर दिया. वहां पर करीब 15 लड़के थे. उन्होंने ड्राइवर को खींच लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी. ऐसे में मैंने घटना का वीडियो बनाना शुरू किया.’


Image result for Ushoshi Sengupta

उशोशी ने आगे लिखा, ‘इस दौरान मुझे एक पुलिस अधिकारी दिखा. मैं उसके पास दौड़ते हुए पहुंची और लड़कों को रोकने की मांग की. इस पर पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह उनके अधीन नहीं आता है बल्कि भवानीपुर पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में आता है. मेरे बार बार गुजारिश करने पर पुलिस आई और लड़कों को पकड़ लिया. लेकिन लड़कों ने पुलिस अधिकारियों को धक्का दिया और वहां से भाग निकले. इसके बाद भवानीपुर पुलिस स्टेशन से दो अधिकारी आए, तब तक 12 बज चुके थे. मैंने ड्राइवर से मुझे और मेरे सहकर्मी को घर छोड़ने को कहा और सुबह पुलिस स्टेशन चलने का फैसला किया.’


Related image

उशोशी ने आगे बताया कि जब हम लोग घटनास्थल से चले तो इन लड़कों ने हमारा पीछा किया और जब मैं अपनी दोस्त को ड्रॉप कर रही थी तो तीन बाइक पर छह लड़कों ने आकर हमारे साथ मारपीट शुरू कर दी. मुझे बाहर खींच लिया और वीडियो डिलीट करने लिए मेरे फोन को तोड़ने की कोशिश करने लगे. मैं चिल्लाई तो आसपास मौजूद लोग वहां आए, जिसके बाद उन लड़कों ने वो जगह छोड़ी. इसके बाद मैंने अपने पिता और अपनी बहन को बुलाया और उनके साथ घर गई.


https://www.facebook.com/ushoshi.sengupta/posts/10219744765107548

वाकया बताते वक्त उशोशी पुलिस से खफा नजर आईं. उन्होंने कहा कि पहले पुलिस ने मुझे चारू मार्केट पुलिस स्टेशन में F.I.R करने के लिए कहा. मैं वहां पहुंची तो उप निरीक्षक ने मुझे बताया कि मेरी शिकायत केवल भवानीपुर पुलिस थाने में ही हो सकती है. रात के 1:30 बजे स्टेशन पर कोई महिला पुलिस अधिकारी नहीं थी. मेरे अड़ जाने और काफी मशक्कत करने के बाद पुलिस अधिकारी ने मेरी शिकायत दर्ज की, लेकिन उबर ड्राइवरों को यह कहते हुए शिकायत करने से मना कर दिया कि 2 FIR उसी शिकायत के लिए नहीं की जा सकती. एक उबर ड्राइवर ने जोर देकर कहा कि वह शिकायत करना चाहता है लेकिन अधिकारियों ने साफ इंकार कर दिया.



उशोशी का पोस्ट के वायरल होने के बाद कोलकाता पुलिस ने ट्विटर लिखा कि हमने घटना को बहुत गंभीरता से लिया है और अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कोलकाता पुलिस कमिश्नर ने एफआईआर दर्ज होने में हुई देरी की जांच के लिए टीम बनाई है. बता दें कि उशोशी ने 2010 में मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब जीता था.


Also Read: हैकर दे रहा था निजी तस्वीरें वायरल करने की धमकी, एक्ट्रेस ने खुद शेयर कर दीं न्यूड तस्वीरें


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )