यूपी: ट्रक ड्राइवर से वसूली के लिए मांगे 20 हजार, एसआई और UP 100 का सिपाही निलंबित

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में पुलिस द्वारा वसूली का मामला सामने आया है. जहां बालू लदे ट्रक ड्राइवर से समन शुल्क के नाम पर 20 हजार रुपये लेने के मामले कार्रवाई हुई है. पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने रविवार को कंदवा थाने के उपनिरीक्षक हरेन्द्र यादव और पीआरवी 100 के सिपाही दुर्गेश प्रजापति को निलंबित कर दिया है. पीआरवी 100 दस्ते के चालक उपेन्द्रनाथ राय को डायल 100 कंट्रोल रूम से संबद्ध कर दिया है.


Also Read: खीरी: जमीनी रंजिश में हुआ जानलेवा हमला, धारा 307 में मुकदमा दर्ज होने पर भी नहीं हो रही कार्रवाई


बीते शनिवार की सुबह में ककरैत कंदवा मार्ग से आ रहे ट्रक चालक से कंदवा के पास खड़े पीआरवी 100 दस्ते के सिपाही दुर्गेश प्रजापति और चालक उपेंद्र उपेंद्रनाथ राय ने 1,000 रुपये की मांग की. चालक द्वारा न देने पर आरक्षी ने थाने पर सूचना देकर उपनिरीक्षक हरेन्द्र यादव को बुला लिया और ट्रक को कंदवा थाने ले जाया गया था. जहां दबाव बनाकर चालक से 20 हजार रुपये लेकर चालक को 1,000 रुपये का शमन शुल्क काटकर रसीद दे दी गई. तब चालक ने इसकी शिकायत सीओ सकलडीहा प्रदीप सिंह चंदेल से की. इसकी जानकारी होने पर पुलिस कर्मियों ने चालक को 19 हजार रुपये वापस कर दिए थे.


Also Read: लव जिहाद: प्रेम जाल, शारीरिक शोषण और धर्मांतरण के लिए दबाव, आधा दर्जन हिन्दू युवतियों की जिंदगी बर्बाद कर चुका है दानिश अली


पुलिस अधीक्षक ने सीओ सकलडीहा से जांच कराई और जांच में मामला सही पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक ने उपनिरीक्षक हरेन्द्र यादव और सिपाही दुर्गेश प्रजापति को निलंबित कर दिया, वहीं पीआरवी 100 दस्ते के चालक उपेन्द्रनाथ राय को डायल 100 कंट्रोल रूम से संबद्ध कर दिया. पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने कहा कि जांच में दरोगा सहित पुलिसकर्मियों की संलिप्पता पाई गई है. निलंबित करने के साथ ही एक पुलिसकर्मी को पुलिस लाइन में पीआरवी से संबद्ध कर दिया गया है.


Also Read: गुजरात: ऑन ड्यूटी महिला दारोगा को बाल पकड़कर घसीटा, चेहरा खरोंचा और फाड़ दी वर्दी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )