सीतापुर: नाबालिग लड़की का धर्म परिवर्तन कराकर भगा ले गया जिब्राइल, 2 आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के सीतापुर (Sitapur) जनपद में एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने विधि विरुद्ध धर्मांतरण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। मामला तंबौर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने घटना को लेकर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।


जानकारी के मुताबिक, तंबौर थाना क्षेत्र में बीती 23 नवंबर की रात एक मुस्लिम समुदाय का युवक गांव की ही दूसरे समुदाय की नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया था। लड़की के परिजनों ने अपहरण सहित कई अन्य आरोप इलाके के एक युवक पर लगाते हुए थाने पर तहरीर दी।


Also Read: मऊ: नाम बदलकर दोस्ती, शादी से एक दिन पहले युवती को अगवा कर धर्मांतरण, 3 महिलाओं समेत 14 लोगों का ‘लव जिहाद गैंग’ आया सामने


लड़की के पिता ने बताया कि जिब्राइल ने अपने साथियों के मदद से उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिब्राइल उनकी बेटी का जबरन धर्म परिवर्तन कराना चाहता था। इसी के बाद तंबौर थाना पुलिस ने माखूबेहड़ निवासी जिब्राइल, उसके भाई इजराइल और तालगांव निवासी बहनोई उस्मान के खिलाफ केस दर्ज किया।


जानकारी के अनुसार, तंबौर पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए जिब्राइल के भाई इजराइल और उसके बहनोई उस्मान को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ने बताया कि इस पूरे मामले को लेकर उनके द्वारा खुद मॉनिटरिंग की जा रही है। आरोपी युवक को पकड़ने व नाबालिग की बरामदगी के लिए 6 टीमों को लगाया गया है।


Also Read: UP में लव जिहाद कानून का दिखने लगा असर, लखनऊ में पुलिस ने रुकवाई मुस्लिम युवक हिन्दू युवती की शादी


एसपी ने बताया कि नाबालिग को भगाने में जिन लोगों के द्वारा सहयोग किया गया, उन दो लोगों को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेजा जा चुका है। कॉल डिटेलों का सहारा भी लिया जा रहा है। जल्द ही नाबालिग बालिका व आरोपी युवक की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )