उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से ग्राम प्रधान के भाई के साथ सपा के लोगों द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है. इटावा जिले के थाना बकेवर क्षेत्र के गांव अंदावा में सपा समर्थकों ने ग्राम प्रधान के भाई को केवल इस बात पर पीट दिया कि वह भाजपा का समर्थक है. सपा समर्थकों ने उसे लाठी-डंडों से पीटकर बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है. घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
Also Read: Video: कर्नाटक में कांग्रेस के मंत्री का नाटक, नागिन डांस में जमकर थिरके नागराज
ग्राम प्रधान अंदावा गजराज सिंह ने बताया कि उसका भाई मदन सिंह पुत्र कांशीराम अपने ट्यूबवेल पर था. इस दौरान गांव के ही दबंगों ने गाली-गलौज करते हुए कहा कि ‘तुम भाजपा का समर्थन करते हो. अब जय भीम, जय समाजवाद कहना होगा वरना गांव में नहीं रहने दूंगा और न ही वोट डालने दूंगा’.
जब इस बात का मदन ने विरोध किया तो शराब के नशे में धुत दबंग सपा समर्थकों ने उसे लाठी डंडों से मारपीट कर बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया. वहीं थाना प्रभारी एस के त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. वहीं, आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है.
Also Read: पाकिस्तान में रहती हैं यासीन मलिक की बीवी, न्यूड पेंटिंग्स बनाने के लिए हैं मशहूर
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )