Home Crime प्रयागराज: दबंगों ने दारोगा को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर किया अधमरा, हालत नाजुक

प्रयागराज: दबंगों ने दारोगा को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर किया अधमरा, हालत नाजुक

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के थाना कोरांव में सोमवार को दबंगों ने ड्यूटी पर तैनात एक दारोगा को पीट-पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया। घायल दारोगा को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि दारोगा की हालत नाजुक बताई जा रही है।


जाम हटवाने की कोशिश कर रहे थे दारोगा

वहीं, घटना के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जानकारी देते हुए एसपी यमुनापार दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि एसआई कृष्ण कुमार चौरसिया को दबंगों ने डंडों और लाठियों से पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया।


Also Read: हरदोई: भूख से तड़प रहे चुनावी ड्यूटी में लगे जवान, अलाव जलाकर रोटियां सेंकने को मजबूर पुलिसकर्मी


एसपी के मुताबिक, रविवार की देर रात कोरांव में ट्रैक्टर और कार में भिड़त हो गई थी। दुर्घटना की सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार चौरसिया पहुंच गए और उन्होंने ट्रैक्टर हटाने की बात कही। लेकिन उसी गांव के लोगों ने ट्रैक्टर न हटाने की बात कहकर रोड जाम करने लगे।


Also Read: DGP ओपी सिंह पर सत्तारूढ़ दल के लिए काम करने का आरोप, समाजवादी पार्टी ने की हटाने की मांग


इस दौरान जब उन्हें जाम लगाने से मना किया तो दारोगा कृष्ण कुमार चौरसिया को डंडों और लाठियों से पीट-पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया गया और घायल अवस्था में छोड़कर भाग गए। सूत्रों ने बताया कि परिजनों ने घायल दारोगा को प्रयागराज के स्वरूपरानी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां दारोगा का इलाज चल रहा है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange