वाराणसी के संकट मोचन मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, 2006 से भी बड़ा धमाका करने की चेतावनी

वाराणसी के प्रसिद्ध संकटमोचन मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी है. जैसे ही ये खबर पता चली पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है. मंदिर के महंत प्रो. विश्वम्भरनाथ मिश्र को किसी अज्ञात शख्स ने मंदिर को बम से उड़ाने का धमकी की चिट्ठी भेजी है. चिट्ठी में 2006 में हुए धमाके से बड़ा धमाका करने की धमकी दी गई है.

 

Also Read: लखनऊ: BJP नेता प्रत्युषमणि त्रिपाठी हत्या मामले के मुख्य आरोपी मो. अदनान और मो. सलमान गिरफ्तार

 

संकट मोचन मंदिर के महंत प्रो. विश्वंभरनाथ मिश्र के मुताबिक सोमवार की रात एक धमकी भरी चिट्ठी मिली. चिट्ठी में लिखा है कि मंदिर में मार्च, 2006 से बड़ा धमाका करेंगे. साथ ही धमकी को हल्के में न लेने की चेतावनी भी दी गई है.

 

Also Read: मुजफ्फरनगर में हनुमान मंदिर के पुजारी को खदेड़कर दलितों ने मंदिर पर किया कब्जा, मचा हड़कंप

 

मंदिर बम से उड़ाने के धमकी भरे पत्र से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने  उच्चाधिकारियों की बैठक बुलाई है. साथ मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी है.  उधर एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने महंत को धमकी भरा पत्र मिलने की पुष्टि की है.
बता दें, कि साल 2006 में वाराणसी के प्रसिद्ध संकटमोचन मंदिर आतंकवादी हमला झेल चुका है. मंदिर में धमाके में इन धमाकों में सात लोगों की मौत हुई थी जबकि 100 से अधिक लोग घायल हुए थे. धमाके से मंदिर काफी क्षतिग्रस्त हुआ था. वहीं साल 2010 में भी मंदिर को छति पहुंचाने की कोशिश की गयी थी लेकिन इस बार पुलिस ने धमाके की साजिश को नाकाम कर दिया था.
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )