मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore), बड़वानी (Barwani) और शाजापुर (Shajapur) से लव जिहाद (Love Jihad) के तीन अलग-अलग मामले सामने आए हैं। इन तीनों जगहों पर मुस्लिम युवकों ने हिंदू लड़कियों से अपना धर्म छिपाकर जान-पहचान बढ़ाई और फिर प्रेमजाल में फंसा लिया। इंदौर के फैजान ने तो न केवल हिंदू महिला के साथ रेप किया बल्कि अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उस पर इस्लाम कबूल करने का दबाव भी बनाया।
फैजान ने कबीर बनकर हिंदू महिला को फंसाया
जानकारी के अनुसार, इंदौर के खजराना इलाके का रहने वाला फैजान इलाके की ही एक ब्यूटी पार्लर संचालिका के संपर्क में आया, लेकिन उसने महिला को अपना नाम फैजान की जगह कबीर बताया। महिला के मुताबिक, फैजान ने अपनी मुस्लिम पहचान छिपाकर उससे शादी भी कर ली। जब दोनों का बेटा हुआ, तब फैजान ने अपनी असलियत बताई और महिला व उसके बेटे पर इस्लाम कबूल करने का दबाव बनाने लगा।
महिला के इंकार करने पर फैजान ने अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी, जिसके बाद महिला ने पुलिस में शिकायत कर दी। महिला की शिकायत पर पुलिस ने फैजान के खिलाफ रेप, धमकाने और धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
बड़वानी में अकीब ने अमन सोलंकी बन महिला को बनाया शिकार
वहीं, मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में एक हिंदू महिला लव जिहाद का शिकार हुई है। मूल रूप से धार की रहने वाली महिला बड़वानी जिले में एक कपड़े की दुकान में काम करती थी। यहां उसकी पहचान अकीब नाम के मुस्लिम शख्स से हुई, जिसने अपना नाम अमन सोलंकी बताया। आरोपी अकीब ने महिला को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया और फिर शादी की बात कहकर कई बार उसका यौन शोषण किया।
इस बीच जब महिला को अकीब के मुस्लिम होने की बात पता चली तो आरोपी ने महिला को धमकाना शुरू कर दिया। इससे परेशान होकर महिला ने बड़वानी कोतवाली थाने में आरोपी अकीब के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने आरोपी अकीब के खिलाफ धारा 376, एससी/एसटी एक्ट और धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
शाजापुर में शोएब ने आर्यन ठाकुर बनकर किया लव जिहाद
वहीं, मध्य प्रदेश के ही शाजापुर जिले के शुजालपुर में लव जिहाद का मामला सामने आया है। यहां शोएब आलम नामक मुस्लिम युवक ने आर्यन ठाकुर बनकर फेसबुक के जरिए एक हिंदू लड़की को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। बता दें कि शुजालपुर की रहने वाली 16 वर्षीय लड़की आर्यन ठाकुर बने शोएब आलम के संपर्क में आई। इसके बाद शोएब से मिलने के लिए लड़की की भाभी उसे दिल्ली लेकर चली गई।
इस मामले में परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने जांच टीम गठित की है। मामले की कड़ियों को जोड़ते हुए इसी आधार पर गुजरात के अहमदाबाद में आर्यन नाम से फेसबुक अकाउंट बनाकर हिंदू लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाने वाले शोएब आलम को गिरफ्ता कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, शोएब आलम ने आर्यन नाम से ही कई लड़कियों से दोस्ती कर रखी है।
फेसबुक के अलावा इंस्टाग्राम में भी शोएब ने आर्यन नाम से आईडी बनाई हुई है। इसी मामले में एक अन्य आरोपी मुरैना निवासी मोइन खान को भी गिरफ्तार किया गया है, जो नाबालिग लड़की की भाभी का परिचित है। पुलिस ने आरोपी शोएब आलम, मोइन खान और पीड़िता की भाभी के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। तीनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )