उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) से एक सिरफिरे आशिक द्वारा 19 साल की लड़की की हत्या का मामला सामने आ रहा है. लड़की की हत्या शादी से इंकार करने पर की गई. आरोपी शेरखान (SherKhan) खुद को टिक टॉक (Tik Tok) पर स्टार बताता है उसके टिक टॉक पर 4 लाख से ज्यादा फॉलोवर हैं. आरोपी ने पुलिस से बचने के लिए सिर मुड़वा लिया था लेकिन लेकिन ठिकाना बदलते समय पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया. पुलिस ने अभियुक्त के भाई इमरान व बहनोई रिजवान को भी गिरफ्तार किया है.
रहम की भीख मांगती रही मां, नहीं पसीजा दरिंदों का दिल
टीला मोड़ थानाक्षेत्र के तुलसी निकेतन में बलदेव सिंह पत्नी और बेटी नैना कौर (Naina Kaur) (19) के साथ रहते थे. नैना 2019 में दिल्ली सुंदर नगरी स्थित स्कूल से 12वीं पास कर नर्सिंग का प्रशिक्षण ले रही थी. 22 जून को उसकी शादी थी. गत 17 जून की रात करीब साढ़े आठ बजे नैना अपने माता-पिता के साथ घर के पास ही दुकान से नया सिमकार्ड लेकर लौट रही थी. रास्ते में मां-बेटी फास्टफूड खाने के लिए रुक गईं. इसी दौरान पीछे से आया सुंदरनगरी दिल्ली निवासी शेरखान उर्फ शेरू नैना को खींचकर एक दुकान के किनारे ले गया और चाकुओं से गोदकर उसकी हत्या कर दी. अचानक हुए हमले को समझते ही मां ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उन्हें धक्का देकर नीचे गिर दिया. नैना की मां रहम की भीख मांगती रही लेकिन दरिंदे नहीं माने और लगातार चाकुओं से हमला करते रहे.
शेरखान ने नैना को मारे 10 बार चाकू
नैना को को करीब 10 बार चाकू मारने के बाद शेरखान अपने दोनों अन्य साथियों के साथ चाकू लहराता हुआ पैदल ही दिल्ली-वजीराबाद रोड की तरफ फरार हो गया. युवती को राहगीरों की सहायता से जीटीबी अस्पतला ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने दिल्ली के सुंदर नगरी के रहने वाले युवक शेर खान उर्फ शाहरुख पर हत्या का आरोप लगाया. पुलिस तभी से उसकी तलाश में जुटी हुई थी , जिस पर ₹20000 का इनाम भी घोषित किया गया था. बहरहाल पुलिस ने इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी शेरखान उर्फ शेरू को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही इसके अलावा दो अन्य आरोपियों को भी इसलिए गिरफ्तार किया गया है.
भाई व बहनोई समेत 6 गिरफ्तार
मामले की जानकारी देते एसएसपी कलानिथि नैथानी ने बतााया कि मुख्य अभियुक्त शेर खान उर्फ शेरू को आज टीमों के अथक प्रयास से थाना क्षेत्र से ही उस समय गिरफ्तार किया गया ,जब वह अपना ठिकाना बदलने के लिए अपने भाई इमरान व बहनोई रिजवान के साथ हर्ष विहार से पंचशील कॉलोनी जा रहा था. उक्त आरोपी को संरक्षण देने व गिरफ्तारी से बचाने के लिए बाधा उत्पन्न करने के आरोप में अभियुक्त के भाई इमरान व बहनोई रिजवान को भी गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि इस प्रकरण में अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया गया है.
बता दें कि शेर खान टिक टॉक की दुनिया का हीरो कहा जाने वाला है. जिसके यूट्यूब और फेसबुक पर करीब 4 लाख 10 हज़ार फॉलोअर्स हैं. जानकारी के मुताबिक शेरखान नैना से एक तरफा बेहद प्यार करता था. नैना की शादी किसी और से होने वाली थी. लेकिन शेरखान को यह बात गवारा नहीं हो रही थी, कि उसकी नैना किसी और के साथ रहे. आरोपी ने बताया कि वह सोचकर आया था कि नैना को अपने साथ लेकर जाएगा. नैना ने मना किया तो उसे मार देगा. 17 जून की रात को उसने नैना से साथ चलने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया. इस पर चाकू मारकर उसने नैना की हत्या कर दी.
Also Read: लखनऊ: तिरंगा जलाकर बनाया Tik Tok वीडियो, लगाए देश विरोधी नारे, गिरफ्तार
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )