मेरठ: फेसबुक पर दोस्ती का झांसा देकर किया अपहरण, जबरन धर्म परिर्वतन और निकाह के लिए देवबंद के 15 लोगों ने की आमिर की मदद

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से धर्म परिवर्तन का बड़ा ही सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है. जहां के एक कारोबारी की बेटी का पहले अपहरण हुआ और उसके बाद धर्म परिवर्तन किया गया. इस काम को अंजाम देने के लिए पूरा गैंग काम कर रहा था. इस दौरान किशोरी का फर्जी आधार कार्ड बनवाया गया और निकाह की रस्म पूरी कराई गई. इसी आधार पर कोर्ट मैरिज कराने का प्रयास किया जा रहा था. इस मामले में पुलिस ने अभी तक 15 आरोपियों को चिन्हित किया है. पूरे मामले को अति संवेदनशील बताते हुए एक रिपोर्ट आला अधिकारियों को और एक रिपोर्ट शासन को भी भेजी गई है.


Also Read: पाकिस्तान: हिंदू पशु चिकित्सक ने कुरान पुस्तक का पन्ना फाड़कर पीड़ित को दी दवाई, ईशनिंदा में गिरफ्तार, प्रदर्शनकारियों ने फूंकी हिंदुओं की दुकानें


मेरठ शहर के ब्रह्मपुरी निवासी कारोबारी की नाबालिग बेटी का 4 मई को अपहरण कर लिया गया था. पुलिस ने छानबीन की तो खुलासा हुआ कि आमिर नामक युवक ने किशोरी से फेसबुक पर दोस्ती की. फिर उसे प्रेम जाल में फंसाया और 4 मई को लेकर फरार हो गया. इसके बाद किशोरी को लेकर वह देवबंद पहुंचा. यहां किशोरी का ब्रेन वॉश करके धर्म परिवर्तन किया गया. फिर किशोरी को बताया गया कि अब उसे बुर्का पहनना है. जब उसने इस बात का विरोध किया तो उस पर अलग तरीकों से दबाव बनाया गया. फिर धर्म परिवर्तन कराकर किशोरी का सोनिया नाम रख दिया गया. इसी दौरान किशोरी का एक फर्जी आधार कार्ड भी बनाया गया.


Also Read: BSP नेता फिरोज आलम ने गर्लफ्रेंड से पेपर आउट कराकर पास कराने का किया था वायदा, पहुंच गया जेल


मेरठ से अपहरण के बाद आमिर ने देवबंद में धर्म परिवर्तन कराया और यहां से उसको लेकर दूसरी जगह शिफ्ट हो गया. इसके बाद आमिर किशोरी को लेकर मुंबई, बंगलुरू और कुछ अन्य जगहों पर घूमता रहा. इसके लिए देवबंद के कुछ लोगों ने आमिर को पैसा दिया. साथ ही मुंबई में भी कुछ लोगों ने आमिर की मदद की.


बाद में पुलिस ने प्रयागराज के एक होटल से किशोरी को बरामद कर लिया. इस मामले में पुलिस ने अभी तक 15 आरोपियों को चिन्हित किया है, जो धर्म परिवर्तन कराने में शामिल थे. इनमें से 11 को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. देवबंद के काजी शौकत और उसके 2 साथियों को भी नामजद किया गया है और तलाश जारी है.


Also Read: लव जिहाद: प्रेम जाल, शारीरिक शोषण और धर्मांतरण के लिए दबाव, आधा दर्जन हिन्दू युवतियों की जिंदगी बर्बाद कर चुका है दानिश अली


पुलिस ने किशोरी के बयान किये दर्ज

होटल से किशोरी की बरामदगी के बाद पुलिस ने उसे महिला थाने भेजा. जहां से पुलिस ने किशोरी के बयान दर्ज कराए और कोर्ट में पेश किया. मेडिकल के बाद कोर्ट के सामने भी बयान हुए. किशोरी को लेकर फिलहाल परिजनों ने परिवार के हवाले करने की मांग की है.


इनके खिलाफ हुआ मुकदमा, 11 आरोपी गिरफ्तार

  1. आमिर कुरैशी निवासी हरिनगर मेरठ
  2. जुबैर निवासी हरिनगर
  3. अश्जर निवासी हरिनगर उमैद निवासी बागपत गेट ईदगाह
  4. सलमान निवासी खुमरान मस्जिद पठापुरा देवबंद
  5. गुफरान निवासी शाहजीलाल नीम वाली मस्जिद देवबंद
  6. साजिद निवासी शाहजीलाल नीम वाली मस्जिद देवबंद
  7. फैज निवासी शाहजीलाल नीम वाली मस्जिद देवबंद
  8. आतिका पत्नी शाजेब निवासी सद्दीकनगर लिसाड़ी गेट
  9. साजेब निवासी पदमपुरा लिसाड़ी गेट
  10. सुहैल निवासी हरिनगर ब्रह्मपुरी मेरठ
  11. उमेर निवासी ईदगाह बागपत गेट चौपला

Also Read: बुलंदशहर: मुस्लिम परिवार के 3 मासूम बच्चों की गोली मारकर निर्मम हत्या, हत्यारों में शवों को 15 किमी दूर जाकर फेंका


अभी भी 2 आरोपी फरार

  1. अकबर निवासी रेती चौक थाना देवबंद सहारनपुर
  2. शौकत निवासी शाहजीलाल नीम वाली मस्जिद देवबंद

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )