बरेली: युवाओं को जेहाद के नाम पर आतंकी बनने की ट्रेनिंग दे रहा था शख्स, यूपी एटीएस ने किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में जेहाद (Jehad) के नाम पर युवकों को भड़का रहे एक शख्स बरेली (Bareilly) को UP ATS ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. यूपी एटीएस को सूचना मिली थी कि शोएब उर्फ अबू मोहम्मद अली नाम से एक शख्स युवाओं को आतंकवादी संगठन के लिए रिक्रूट करने का प्रयास कर रहा है.


मामले की गंभीरता को देखते हुए यूपी ATS ने जांच की तो पता चला कि बरेली का रहने वाला मोहम्मद इनामुल हक लोगों को भड़का रहा है. यूपी एटीएस को पूछताछ और उसके सोशल मीडिया अकाउंट की तमाम गतिविधियों से पता चला कि इनामुल जेहादी विचारधारा से प्रभावित है और दूसरे लोगों को भी जेहाद के लिए प्रेरित कर रहा है. इतना ही नहीं इनामुल लोगों को आतंकी गतिविधियों के लिए भी प्रशिक्षित करने जैसी बात कर रहा था.


यूपी ATS की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, इनामुल के मोबाइल में प्रतिबंधित संगठन अलकायदा द्वारा प्रकाशित साहित्य भी मिला है. शुरूआती पूछताछ में अभियुक्त ने जिहाद के प्रति अपने लगाव की और जिहाद के लिए अन्य लोगों को उत्प्रेरित करने की बात को स्वीकार भी कर लिया है. इनामुल कटघर की डॉ रियाज कॉलोनी नियर तिलक इंटर कॉलेज का रहना वाला है.


Also Read: गाजीपुर: मामूली विवाद में 50 लोगों की भीड़ ने धारदार हथियारों से दलित बस्ती पर किया हमला, 18 घायल, मो. अली समेत 21 के खिलाफ केस दर्ज


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )