खुलासा: बरेली में 3 सिपाहियों ने कार से कुचलकर की थी मुन्ना की हत्या, CCTV और कॉल डिटेल्स से अधिकारी हैरान

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के पीरबहोड़ा में जरी कारीगर मुन्ना की हत्या इलाके के पशु तस्कर के साथ थाना इज्जतनगर के तीन सिपाहियों ने की थी। एसपी सिटी ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरा घटनाक्रम मीडिया से साझा किया। घटनास्थल की सीसीटीवी फुटेज और आरोपी सिपाहियों की कॉल डिटेल की जांच के बाद इस मामले का खुलासा हुआ तो पुलिस के आला अधिकारियों ने दांतों तले उगली दबा ली।


तीनों सिपाहियों को भेजा गया जेल

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसपी सिटी ने बताया कि हत्या के लिए इस्तेमाल की गई कार भी एक सिपाही की ही थी। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपी सिपाहियों को जेल भेज दिया गया है। वहीं, फरार पशु तस्कर नवी रजा की तलाश जारी है। दरअसल, पूरा मामला 23 मार्च की रात का है। पीर बहोड़ा में 23 वर्षीय जरी कारीगर मुन्ना आधी रात के बाद किसी वक्त कार से कुचल दिया गया था।


Also Read: हमीरपुर: कांस्टेबल ने महिला सिपाही को मायावती नाम ने किया संबोधित तो दौड़ा-दौड़कर पीटा


घायल मुन्ना ने दम तोड़ने से पहले घरवालों को बताया था कि उसे पशु तस्कर नवी रजा के साथ आए तीन अज्ञात सिपाहियों ने पहले कार से टक्कर मारी और फिर सड़क पर गिरने के बाद कई बार कुचला था। मुन्ना के घर वालों ने यह वाकया पुलिस अफसरों को बताया तो पहले तो इस पर यकीन नहीं किया गया, लेकिन एफआईआर दर्ज करने के बाद जांच की गई तो एक के बाद एक सबूत मिलते गए और आखिरकार मुन्ना के परिजन के आरोप पूरी तरह सही निकले।


चीता मोबाइल में तैनात थे तीनों सिपाही

एसपी सिटी अभिनंदन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आरोपी हेड कांस्टेबल सुशील कुमार, कांस्टेबल शमीम खां और संजय सागर को मीडिया के सामने पेश किया। उन्होंने बताया कि तीनों सिपाही थाने की चीता मोबाइल में तैनात थे और पशु तस्कर नवी रजा से उनकी दोस्ती थी। एसपी सिटी के मुताबिक, 23 मार्च की रात वे थाने में पशु तस्करी की इत्तला देकर गए थे।


Also Read: यूपी: महिला सिपाहियों के लिए जारी हुआ आदेश, 12 घंटे तक करनी होगी ड्यूटी


उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर कार में पशु तस्कर नवी रजा के साथ इन सिपाहियों को देखकर मुन्ना भागा तो सिपाहियों ने कार से उसे टक्कर मार दी और फिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी सिपाहियों का कहना है कि उनका इरादा मुन्ना की हत्या का नहीं बल्कि उसे धमकाने का था, भागते वक्त जब वह कार के नीचे आ गया तो वे लोग भाग आए।


Also Read: मेरठ: दारोगा समेत 6 पुलिसकर्मियों को भेजा गया जेल, ‘दारू पार्टी’ की लालच में की घोर लापरवाही


एसपी सिटी के मुताबिक, मुन्नी की हत्या में इस्तेमाल की गई कार सिपाही शमीम की थी, जिसे कब्जे में ले लिया गया है। उन्होंने बताया कि पशु तस्कर नवी रजा की तलाश की जा रही है, उसकी गिरफ्तारी के बाद ही हत्या की वजह का पता चल पाएगा।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )