विक्की कौशल के पिता पर लगा यौन शोषण का आरोप, महिला बोली- मुझे जबरदस्ती पॉर्न दिखाई और…

#MeToo कैंपेन के तहत हर रोज हो रहे खुलासों ने बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक गलियारों तक सनसनी फैला दी है. इसमें कुछ मीडिया के दिग्गजों के भी नाम सामने आ रहे हैं. बॉलीवुड में नाना पाटेकर, आलोक नाथ, साजिद खान, सुभाष घई, विकास बहल, मुकेश छाबरा सहित दर्जनों लोगों पर यौन उत्पीड़न के आरोप लग चुके हैं. अब इस लिस्ट में एक नाम और जुड़ गया है मशहूर एक्शन डायरेक्टर शाम कौशल का. विकी कौशल के पिता शाम कौशल पर एक असिस्टेंट डायरेक्टर ने गंभीर आरोप लगाए हैं.

 

Image result for shaam kaushal

 

नमीता प्रकाश नाम की एक महिला ने शाम कौशल पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने उसे जबरन पोर्न क्लिप दिखाई और वोडका पिलाने की कोशिश की. नमीता ने ट्विटर पर आपबीती शेयर करते हुए लिखा है कि शाम कौशल ने एक आउटडोर शूट के समय उसके साथ ये हरकत की. इस मामले पर शाम कौशल या उनके परिवार की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. हाल ही में विकी कौशल ने मी टू मूवमेंट को एक अच्छी पहल बताया था लेकिन अब उनके पिता ही इसकी चपेट में आ गए हैं.

 

Also Read: #MeToo: क्या दुनिया के सामने आ जायेगा सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का भयानक सच- सपना भवनानी

 

Image result for vicky kaushal father sham kaushal

 

Also Read: आलोक नाथ पर लगे आरोपों पर रेणुका शहाणे ने तोड़ी चुप्पी, बताया हैरान कर देने वाला काला सच

 

विकी कौशल ने कहा था कि बहुत सारी महिलाएं बाहर आकर अपने साथ हुए उत्पीड़न के बारे में बता रही हैं. यह बदलाव का बहुत अच्छा समय है. इतनी महिलाओं को बाहर आते देखना शानदार है. उन्होंने कहा था कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे एक दिन बाद बता रही हैं या 100 साल बाद. फर्क इस बात से पड़ता है कि वे अपनी आपबीती बांट रही हैं. मीटू कैंपेन में मीडिया जगत से जुड़े दिग्गज लोगों के नाम भी सेक्सुअल हैरेसमेंट में सामने आने लगे हैं. हालिया नाम द वायर के पत्रकार विनोद दुआ का सामने आया है.

Also Read: बॉलीवुड के भाईजान भी आये #MeToo के लपेटे में, पूजा मिश्रा ने लगाया सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )