#MeToo कैंपेन के तहत हर रोज हो रहे खुलासों ने बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक गलियारों तक सनसनी फैला दी है. इसमें कुछ मीडिया के दिग्गजों के भी नाम सामने आ रहे हैं. बॉलीवुड में नाना पाटेकर, आलोक नाथ, साजिद खान, सुभाष घई, विकास बहल, मुकेश छाबरा सहित दर्जनों लोगों पर यौन उत्पीड़न के आरोप लग चुके हैं. अब इस लिस्ट में एक नाम और जुड़ गया है मशहूर एक्शन डायरेक्टर शाम कौशल का. विकी कौशल के पिता शाम कौशल पर एक असिस्टेंट डायरेक्टर ने गंभीर आरोप लगाए हैं.
नमीता प्रकाश नाम की एक महिला ने शाम कौशल पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने उसे जबरन पोर्न क्लिप दिखाई और वोडका पिलाने की कोशिश की. नमीता ने ट्विटर पर आपबीती शेयर करते हुए लिखा है कि शाम कौशल ने एक आउटडोर शूट के समय उसके साथ ये हरकत की. इस मामले पर शाम कौशल या उनके परिवार की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. हाल ही में विकी कौशल ने मी टू मूवमेंट को एक अच्छी पहल बताया था लेकिन अब उनके पिता ही इसकी चपेट में आ गए हैं.
Also Read: #MeToo: क्या दुनिया के सामने आ जायेगा सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का भयानक सच- सपना भवनानी
Also Read: आलोक नाथ पर लगे आरोपों पर रेणुका शहाणे ने तोड़ी चुप्पी, बताया हैरान कर देने वाला काला सच
Also Read: बॉलीवुड के भाईजान भी आये #MeToo के लपेटे में, पूजा मिश्रा ने लगाया सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )