उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस थाने में तोड़फोड़ और पुलिसकर्मियों से बदसलूकी करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां कुछ लोगों ने सेक्टर 122 में पुलिस की पीसीआर वैन पर हमला करते हुए गाड़ी के शीशे तोड़ डाले। यही नहीं वहां खड़ी आम लोगों की गाड़ियों को भी तोड़ दिया। पुलिस ने बताया है कि दबंगों ने महिला कांस्टेबल और दारोगा से बदसलूकी की है।
महिला कांस्टेबल को बाल पकड़कर खींचा
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, थाना सेक्टर-122 में लगे कम्प्यूटर भी तोड़ दिया गया है। यही नहीं, इन रईसजादों का मन इतने से नहीं भरा तो महिला कांस्टेबल के बाल पकड़कर खींचा और दारोगा के गल्ली में रस्सी डालकर उन्हें खसीटते हुए जान लेने पर आमादा हो गए थे।
फिलहाल पुलिस ने 3 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस का कहना है कि ये आरोपी खुद को आईएएस का बेटा और आईआईएम टॉपर बता रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Also Read : Video: अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों ने घेरा तो CO ने तान दी रिवॉल्वर, मचा हड़कंप
वहीं, मेरठ जिले में जुमे की नमाज पढ़कर वापस लौट रहे बाइक सवार युवक का हेल्मेट न लगाने पर चालान कर दिया। वहीं, पुलिस ने धार्मिक स्थल के बाहर खड़े ठेले-खोमचे हटवाए शुरु किए। वहीं, पुलिस की कार्रवाई से नाराज लोगों ने विरोध किया तो दारोगा ने विवादित टिप्पणी कर दी। इसी बात पर भड़के लोगों ने दारोगा को घेरते हुए हाथापाई शुरू कर दी। ऐसे में मौके पर पहुंचे चेयरपर्सन ने दारोगा को अपनी कार में बैठाकर भीड़ से बचाया।