कासगंज: सिपाही से रायफल लूटने वाला बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, असलहा बरामद

हाल ही में उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में एक सिपाही से रायफल लूटने की वारदात सामने आई है। वारदात के बाद से बदमाश फरार हो गए थे। अब मंगलवार देर रात मुखबिर की सूचना पर कोतवाली सोरों इलाके के गोला कुआं गंगा कटरी में पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुठभेड़ के दौरान बदमाश की टांग में गोली लगी है। घायल होने के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है। मौके से एक तमंचा 315 बोर और खोखा जिन्दा कारतूस बरामद करने के बाद उसके पास से मिले बैग को खोलकर देखा गया तो उक्त बैग में बीते दिनों कासगंज में पुलिसकर्मियों से लूटी गई, इन्सास रायफल कपड़े में लिपटी हुई मिली।


ऐसे हुई मुठभेड़

जानकारी के मुताबिक, कासगंज जिले में एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया कि वाहनों की चेकिंग के दौरान मंगलवार की देर रात्रि नगरिया इलाके में एसओजी, सुन्नगढ़ी पुलिस, सदर कोतवाली पुलिस टीम की मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ उस समय हुई जब लुटेरा पवन पुत्र श्यामवीर निवासी सुन्नगढ़ी के उझानी की ओर जाने की सूचना पुलिस को मिली तब पुलिस ने उसकी घेराबंदी की। इसी दौरान पवन ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जवाब में पुलिस ने गोली चलाई जो उसके पैर में लगी। पुलिस ने पवन के घायल होते ही उसे दबोच लिया। उधर सुन्नगढ़ी में पुलिस टीम ने लूट में प्रयोग की गाड़ी सहित पवन के पिता श्यामवीर और गिरोह की महिला सदस्य रूबी निवासी सुन्नगढ़ी को गिरफ्तार कर लिया।


बदमाश से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उक्त रायफल अपने भाई बबलू पुत्र श्यामवीर एवं राजवीर पुत्र विष्णु निवासी उझानी जनपद बदायूं के साथ मिलकर कासगंज से पुलिसकर्मियों से लूटी गई थी। बदमाश ने यह भी बताया, ‘हम लोगों का एक गैंग है। मेरा भाई बबलू उस गैंग का सरगना है। मेरा पिता श्यामवीर और राजवीर की बहन रूबी हम लोगों की मदद करते हैं। हम लोग ज्यादातर घटनाएं दिल्ली, नोएडा एवं आस पास के जनपदों में करते हैं।’


सिपाही से लूटी थी रायफल

गौरतलब है कि बदमाश अमेजॉन कोरियर सेंटर पर वारदात के उद्देश्य आए थे। कार से उतर कर बदमाश आसपास की रेकी कर रहे थे, उनके हाथ में लोहे की रॉड भी थी। तभी रॉयल इनफील्ड शोरूम के पास गश्त कर रहे कोबरा मोबाइल के सिपाही रवि कुमार और अभिषेक प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे। बदमाशों की संदिग्ध करकट देखते उन्होंने पूछताछ शुरू कर दी। बदमाश भागने लगे, सिपाही ने राइफल की बट से बदमाश पर प्रहार करने की कोशिश की। इसी बीच सिपाही अभिषेक प्रताप की राइफल बदमाशों ने छीन ली और कार से भाग गए। कार सवार बदमाश इंसास राइफल के 20 कारतूस भी लूटकर ले गए थे।


Also Read: यूपी: ‘ADG L&O इधर-उधर बहुत कर रहा है, इसे किसी और ब्रांच में भेजो’, IPS के मैसेज से विभाग में मचा हड़कंप


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )