तमाम कोशिशों के बाद भी पुलिस पर होने वाले हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. दरअसल, ताजा मामला गोरखपुर (Gorakhpur) का है, जहाँ कैंपियरगंज थाना के बलुआ चौकी में घुसकर एक बदमाश ने चौकी प्रभारी पर हमला कर दिया. हमले के बाद बदमाश अपने साथी को पुलिस की गिरफ्तारी से छुड़ा कर ले गये. जिसके बाद से पुलिस की टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी हुई हैं. पूछताछ के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया गया है.
ये था मामला
दैनिक जगरण अख़बार के मुताबिक, ये मामला गोरखपुर (Gorakhpur) के कैपियरगंज का है. जहाँ बलुआ चौकी क्षेत्र के ग्राम गेरुई खुर्द में जमीन पर कब्जे को लेकर पिछले माह दो पक्षों में मारपीट हुई थी. मामले की जानकारी के बाद पुलिस की तरफ से एक नोटिस जारी किया गया था, जिसको देने के लिए दारोगा अनीश सिंह अपनी टीम के साथ गये थे. जब आरोपितों ने नोटिस लेने से इंकार कर दिया तो पुलिस टीम आरोपित राजू यदव के भाई को चौकी ले आई.
जिसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों को बयान देने के लिए चौकी पर बुलाया. शाम को बयान देने पहुंचे राजू यादव पक्ष के लोग चौकी इंचार्ज पर विपक्षी की मदद करने का आरोप लगाने लगे. बात इस कदर बढ़ गयी कि बयान देने आये लोगों ने चौकी प्रभारी अनीश पर हाथ उठा दिया. इतना ही नहीं दारोगा की वर्दी फाड़ने के बाद वो अपने साथी को छुड़ा कर ले गये.
तलाश में जुटी पुलिस
जिसके बाद पीड़ित दरोगा ने गोरखपुर (Gorakhpur) के कैपियरगंज स्थित बालू चौकी में ही राजू, सुरेंद्र, दुर्गेश समेत 13 पर बलवा, हत्या के प्रयास, सरकारी कार्य में बाधा, मारपीट एवं धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है. वहीँ मुकदमा लिखे जाने के बाद पुलिस टीम उनकी तलाश में जुट गयी है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )