उत्तर प्रदेश में बदमाशों के हौसलें लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. दरअसल, मामला बरेली जिले का है, जहां कुछ बदमाशों ने चेकिंग कर रहे सिपाही को गोली मार दी. साथी सिपाही ने धक्का मारकर बाइक पर सवार दो बदमाशों को नहर में गिरा दियो.पर फिर भी वे बाइक छोड़कर फरार हो गए. घटना की सूचना पर एडीजी राजकुमार, आईजी रमित शर्मा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, एसपी सिटी रवींद्र कुमार समेत कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गई. घटना के खुलासे के लिए इज्जतनगर के अलावा सीबीगंज, भोजीपुरा, हाफिजगंज, बिथरी चैनपुर थाने की पुलिस के साथ ही क्राइम ब्रांच को भी लगाया गया है.
ये था मामला
जानकारी के मुताबिक, बरेली जिले में लगातार गोकशी की घटनाओं के कारण बृहस्पतिवार रात लालपुर गांव में नहर के पास सिपाही श्यामसुंदर और ऋषभ यादव को पिकेट ड्यूटी पर तैनात किया गया था. शुक्रवार तड़के करीब 3.50 बजे दो बाइक इधर से गुजरीं. आगे वाली बाइक पर तीन और पीछे वाली पर दो लोग सवार थे.
सिपाहियों ने चेकिंग के लिए टार्च दिखाकर उन्हें रोकने की कोशिश की तो आगे निकली बाइक पर सवार बदमाशों ने पीछे आ रहे अपने साथियों से उन्हें गोली मारने को कहा. इस पर पीछे वाली बाइक पर बैठे बदमाश ने सिपाही श्यामसुंदर पर गोली चला दी. दाहिने पैर और बायें हाथ में गोली लगने के बाद श्यामसुंदर वहीं गिर पड़ेय इसी बीच सिपाही ऋषभ ने उसकी बाइक को धक्का मारा तो दोनों बदमाश बाइक समेत नहर में जा गिरे.
कई धाराओं में केस दर्ज
जिसके बाद आगे बाइक पर निकले बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. सिपाही अपने बचाव को कोशिश में जुटे तो नहर में गिरे दोनों बदमाश भाग निकले. घटना की सूचना पर सीओ साद मियां खान, इंस्पेक्टर इज्जतनगर संजय कुमार धीर समेत आसपास मौजूद सभी पुलिसकर्मी पहुंच गए. घायल सिपाही श्यामसुंदर को जिला अस्पताल भिजवाने के साथ बदमाशों की तलाश शुरू की गई लेकिन उनका कुछ पता नहीं लगा. इस मामले में सिपाही ऋषभ की तहरीर पर पांच बदमाशों के खिलाफ पुलिस पर जानलेवा हमला, सरकारी कार्य में बाधा समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )