उत्तर प्रदेश में बदमाशों के हौसले अब बुलंद होते जा रहे हैं. मामला कुशीनगर जिले का है, जहाँ बदमाशों को पकड़ने गए सिपाहियों को कुचलने की कोशिश की गयी. हादसे की वजह से दोनों में से एक सिपाही की हालत गंभीर है. जबकि दूसरे का भी इलाज चल रहा है. वारदात के बाद बदमाश अपनी स्कॉर्पियो वहीँ छोड़कर भाग गए. हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस, दो बदमाशों की तलाश में जुट गई है. जल्दी ही इनको गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, कुशीनगर के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के मधुरिया चौकी पर तीन दिन पहले एक लड़के ने पिपरा रज्जब गांव के दो लोगों पर मोबाइल लूटने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। जिसके बाद चौकी पर ही तैनात सिपाही अरुण यादव को सूचना मिली कि मोबाइल चोरी के दोनों आरोपित एक ढाबे पाकर बैठे हुए हैं. खबर मिलते ही अरुण और धर्मेंद्र आरोपियों को पकड़ने के लिए निकल गए.
Also Read : लखनऊ: महिला सुरक्षा पर पुलिस कमिश्नर का बड़ा कदम, प्रमुख स्थानों पर 200 कैमरे लगाकर होगी निगरानी
जब दोनों सिपाही ढाबे पर पहुंचे तो दोनों बदमाश अँधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. दोनों की तलाश में सिपाहियों ने चेकिंग करना शुरू कर दिया. थोड़ी देर के बाद जब दोनों चौकी की तरफ लौटने लगे तो सामने से आकर एक स्कॉर्पियो ने उन्हें कुचलने का प्रयास किया. बदमाशों ने बाइक को ठोकर मार दी जिससे दोनों सिपाही नीचे गिर पड़े। इसके बाद उन्होंने सिपाहियों पर स्कार्पियो चढ़ाने की कोशिश की. हालाँकि स्कॉर्पियो सड़क पर जाकर एक जगह फंस गयी. जिसके बाद दोनों बदमाश वहां से फरार हो गए.
सिपाही को किया गया रेफर
घायल सिपाही ने तत्काल ही चौकी में खबर दी. जिसके बाद पुलिस ने स्कार्पियो को अपने कब्जे में लेते हुए घायल सिपाहियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फाजिलनगर पहुंचाया. डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल सिपाही धर्मेन्द्र को गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया. वहीँ बदमाशों की तलाश में पुलिस लगाई गयी है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )