बॉलीवुड: सोशल मीडिया पर कुछ दिनों से एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें आप देख सकते हैं कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक प्रेस मीट के दौरान एक टेबल से कोका-कोला की बोतलें हटा दीं और पानी की एक बोतल पकड़ ली. इस घटना को हुए कुछ घंटे ही क्या बीते थे, कि लोगों ने इस पर मीम्स शेयर करने शुरू कर दिए. अब उस सूची में एक नवीनतम जोड़ा गया है और इसमें जल लीजिए मीम्स का ट्विस्ट है.
रोनाल्डो की इस क्लिप के साथ मशहूर एक्ट्रेस अमृता राव की फिल्म ‘विवाह’ का एक क्लिप भी वायरल हो रहा है, जिसमें अमृता का ‘जल लीजिए’ डायलॉग ट्विटर पर मीम-फेस्ट की धूम मचा दी थी. अब, एक ट्विटर यूजर ने इसे क्रिस्टियानो रोनाल्डो की इमेज के साथ जोड़कर एक नया मीम बनाया है.
यूजर ने लगभग 20 घंटे पहले यह पोस्ट किया है. इस पोस्ट को अब तक कई हजार लाइक्स मिल चुके हैं और लाइक की संख्या समय के साथ बढ़ती जा रही है. इसके अतिरिक्त, इस मीम ने लोगों की बेशुमार टिप्पणियां भी हासिल की हैं. इस पर एक नजर डालते हैं-
वही एक ट्विटर यूज़र इस पोस्ट पर अमृता राव की मजेदार प्रतिक्रिया देते हुए लोगों इसको काफी शेयर भी किया है. अमृता राव की प्रतिक्रिया पर आपके क्या विचार हैं? अमृता राव की फिल्म ‘विवाह’ के सीन पर बने ‘जल लीजिए’ मीम्स 29 मई से इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. एक्ट्रेस ने इसके जवाब के तौर पर 30 मई को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक मजेदार वीडियो शेयर किया था.
यह मीम्स लोगों में काफी तेजी वायरल होने के साथ साथ लोगों को खूब पसंद भी आ रहा है. आपको बता दें यह सब तब शुरू हुआ था जब नेटिजंस ने अमृता की 2006 में आई फिल्म ‘विवाह’ के एक सीन से अमृता राव की एक फोटो का इस्तेमाल करके मीम्स बनाए. ये मीम्स सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही वायरल हो गए थे. फिल्म में अमृता का रोल कर रहीं पूनम मेहमानों को पानी पिलाती हैं और कहती हैं- ‘जल लीजिए.’ नेटिजंस ने कुछ इस तरह के ‘जल लीजिए’ मीम्स बनाकर शेयर किए हैं.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )