UP में बारिश, ओलावृष्टि और तूफान से फसलें बर्बाद, CM योगी ने अफसरों को राहत कार्य तेज करने के दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश में हाल ही में कई हिस्सों में आंधी, बारिश और ओले गिरे जिसे गंभीरता से लेते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने अधिकारियों को अलर्ट कर दिया है। उन्होंने निर्देश दिए कि संबंधित जिलों के अधिकारी तुरंत क्षेत्र का दौरा करें और राहत कार्यों की निगरानी करते हुए प्रभावित लोगों की मदद सुनिश्चित करें।

प्रभावितो को तत्काल सहायता के निर्देश

सीएम योगी ने कहा कि प्राकृतिक आपदा जैसे आकाशीय बिजली, वज्रपात, तेज आंधी और बारिश के कारण यदि किसी की मृत्यु या पशुहानि होती है, तो प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत राशि दी जाए। साथ ही घायलों को तुरंत उचित इलाज दिलाया जाए।

Also Read- UP: अप्रैल के पहले सप्ताह में ही 1 लाख टन से अधिक गेहूं की खरीद, सरकारी नीतियों का दिखा असर

गेहूं खरीद केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश

सीएम ने मौजूदा समय में जारी गेहूं की सरकारी खरीद प्रक्रिया को देखते हुए मंडियों और खरीद केंद्रों पर भंडारण व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बारिश के चलते अनाज को नुकसान न पहुंचे, इसके लिए विशेष सतर्कता बरती जाए।मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जिन क्षेत्रों में फसल को नुकसान पहुंचा है, वहां तत्काल सर्वेक्षण कराया जाए और नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट शासन को भेजी जाए, ताकि किसानों को मुआवजा देने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके।

जलभराव की स्थिति पर प्राथमिकता से कार्रवाई

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि बारिश से यदि जलभराव की स्थिति बनती है, तो तत्काल जल निकासी की व्यवस्था की जाए ताकि आम जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )