Home Crime बुलंदशहर: भीड़ ने किया पुलिस टीम पर हमला, दारोगा और नाबालिग को...

बुलंदशहर: भीड़ ने किया पुलिस टीम पर हमला, दारोगा और नाबालिग को लगी गोली

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में पुलिस की टीम पर हमला किया गया है। बताया जा रहा है कि बिजली विभाग के कर्मचारियों से मारपीट करने के मामले में आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया। इस दौरान भीड़ और पुलिसकर्मियों के बीच जमकर हाथापाई हुई है।

 

दारोगा और नाबालिग को गोली लगने की सूचना

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक,  इस दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में गोली चलने से दारोगा और एक नाबालिग को गोली लगने की भी खबर है। यह पूरी घटना बुलंदशहर के सिकन्दराबाद कोतवाली क्षेत्र के सराय झांझन-शेखवाड़े की है।

 

Also Read : यूपी: मालखाने से गायब हुई रकम, चार्ज लेने आए पुलिसकर्मी ने खुद को मारी गोली

सूत्रों ने बताया कि दो दिन पहले बिजली चोरी के आरोपियों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों से मारपीट की वारदात को अंजाम दिया था। जिसके बाद पुलिस की टीम इन आरोपियों को पकड़ने के लिए मौके पर पहुंची थी। लेकिन इस दौरान गांववालों की भीड़ और पुलिस टीम से भिड़ंत हो गई।

 

Also Read : उन्नाव: दबिश पर जाते वक्त अचानक गोली लगने से सिपाही बुरी तरह घायल

 

भीड़ ने छीनी थी पुलिस टीम से राइफल

वहीं, मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली प्रभारी अवनीश गौतम ने दोनों बातों का खंडन किया है। उन्होंने बताया कि भीड़ ने आरोपियों को पकड़ने पहुंची पुलिस टीम से राइफल छीन ली थी।

 

Also Read: बरेली: भीड़ ने सिपाहियों को सरेराह बुरी तरह पीटा और फाड़ दी वर्दी, मुश्किल से जान बचाकर निकले सिपाही

कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वहीं, पुलिस ने मौके से 17 लोगों को हिरासत में लिया है। बता दें कि पुलिस टीम पर भीड़ के हमला करने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं।

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange