साइबर फ्रॉड का शिकार हुए फर्रुखाबाद SP, कप्तान का सीयूजी नंबर हैक

आपने अक्सर लोगों के साथ हुए साईबर फ्रॉड के मामले के बारे में सुना होगा. पर फर्रुखाबाद जिले में तो अपराधियों ने पुलिस अधीक्षक का सीयूजी नंबर हैक कर थानाध्यक्ष और पुलिस रिस्पांस व्हीकल (पीआरवी) को गलत सूचना देकर उनसे अभद्र भाषा प्रयोग किया. अब एसपी के आदेश पर शरारती तत्वो की धर पकड़ के लिए, पुलिस टीमें गठित की गई है. इसके साथ ही मामले में फतेहगढ़ कोतवाली में पीआरओ सुदेश कुमार द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया.

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, पुलिस सूत्रों ने बताया कि फर्रुखाबाद जिले के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा का सीयूजी मोबाइल नम्बर 9454400267 का इस्तेमाल पीआरओ बनकर गलत सूचना व अभद्र भाषा प्रयोग किया जा रहा है. जब कि उनके पीआरओ द्वारा कोई फोन काल नहीं की गई है. किसी शरारती तत्व द्वारा फर्जी तरीके से इंटरनेट कालिंग के माध्यम से अपराधिक घटना को अंजाम दिया गया है. इन्ही सूचनाओं पर ही फतेहगढ़ कोतवाली में शनिवार रात में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया.

शरारती तत्वों को जल्द किया जाएगा गिरफ्तार

पुलिसकर्मियों ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के पीआरओ द्वारा ऐसी कोई कॉल नहीं की गई, बल्कि किसी शरारती तत्व द्वारा फर्जी तरीके से इण्टरनेट कॉलिंग के माध्यम से, प्रकरण को अंजाम दिया गया. इस घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक ने सर्विलांस, एसओजी एवं थाने की पुलिस टीमों का गठन करके, शरारती तत्वों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए.

Input- Abhishek gupta

Also Read : महिला सिपाही की मौत के बाद परिजनों ने की जांच की मांग, लखनऊ में तैनाती के दौरान की थी आत्महत्या

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )