साइबर अपराधियों का नया खेल, Nude Video चैट से कर रहे ब्लैकमेल, बदायूं में 10 लोग हुए शिकार

टेक्नोलॉजी: एक तरफ देश की मौजूदा सरकार डिजिटलीकरण को बढ़ावा दे रही है तो दूसरी तरफ इसके परिणाम काफी घातक साबित होते दिख रहे हैं। पैसों के लेनदेन से लेकर हर तरफ की खरीदारी तक सब कुछ डिजिटल हो गया है, लेकिन इससे लोगों को सतर्क रहने की ज्यादा जरूरत है। दरअसल, इन दिनों साइबर अपराधियों ने नया खेल शुरू किया है। जिसमें लोगों को बहकावा देकर ब्लैकमेल किया जाता है और परेशान होकर लोग सुसाइड करने पर मजबूर हो जाते हैं। यूपी के बदायूं जिले से मामला सामने आया है, जहां 10 लोग इसका शिकार हो चुके हैं।


आपको बताते चलें कि, इन साइबर क्रिमिनल की तरफ से आपके सोशल मीडिया साइट्स फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम आदि पर अचानक से वीडियो कॉल करते हैं और कॉल रिसीव करने पर दूसरी तरफ एक लड़की या औरत दिखाई पड़ती है जोकि पल भर में न्यूड हो जाती है। इस दौरान वह फोन पर रिकॉर्डिंग कर लेती है, जिसमें आपकी फोटो भी स्क्रीन पर दिख रही होती है। फिर उसी वीडियो को आपके मोबाइल पर भेज दिया जाता है और वायरल करने की धमकी दी जाती है। जिसके चलते लोग दहशत में आ जाते हैं।


इसके बाद शुरू होता है ब्लैकमेलिंग का सिलसिला। साइबर अपराधी लोगों से उनके बैंक खाते में रुपये भेजने को बोलते है। कुछ लोग इस जाल में फंसकर रकम को ठगों के खाते में ट्रांसफर कर देते हैं।


आपको बता दें ये साइबर अपराधी उनको ही निशाना बनाते हैं जो ज्यादा अमीर होते हैं या जिनके ज्यादा फ्रेंड्स या पॉपुलर होते हैं। इन अपराधियों की नजरें फेसबुक और व्हाट्सएप पर होती हैं जिसे साइबर क्राइम के जरिए रीड किया जाता है.


ताजे मामले बदायूं जिले से आए हैं। यहां तकरीबन 10 लोगों के साथ धोखाधड़ी हुई है। बदायूं बिल्सी के सीओ अनिरुद्ध सिंह ने मामलों की जांच के बाद लोगों को आगाह किया और फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर आदि पर सतर्क रहने की सलाह दी। इतना ही नहीं, देश की अन्य जगहों से अपने साथ होने वाले फ्रॉड की जानकारी भी सीओ को दी गई।


ये लोग हुए ठगी का शिकार-
बदायूं बिल्सी कस्बे के निवासी और बड़े बिजनेसमैन प्रफुल्ल वार्ष्णेय का एक पेट्रोल पंप भी हैं। जिसके कारण इनका मोबाइल नंबर और खाता नंबर ज्यादतर जगहों पर बंटा हुआ है। इसके फायदा उठाकर साइबर अपराधियों ने इन्हें शिकार बनाने की कोशिश की. इसके जरिए ठगों ने प्रफुल्ल की सोशल साइट्स पर फोन किया। कुछ ही देर में न्यूड वीडियो फोटो आना शुरू हो गए, जिसकी रिकॉर्डिंग भी चालू कर दी गई, जिसमें प्रफुल्ल का फोटो आ रहा था। इस बात की जानकारी तुरंत इन्होंने बदायूं बिल्सी के सीओ अनिरुद्ध सिंह को दी। जिसकी पूरी जांच की गई।


वहीं, सुधीर नाम के एक अन्य बिजनेसमैन का कहना है कि ‘मेरे भतीजे के मोबाइल पर एक व्हाट्सएप कॉल आई और रिसीव करने पर सामने एक महिला दिखाई दी और पल भर में वह नग्न हो गई। इस दौरान वह स्क्रीन रिकॉर्डर से भतीजे की सारी रिकॉर्डिंग कर ली गई। इसके तुरंत बाद ही भतीजे के मोबाइल पर वही वीडियो आता है। जिससे मेरा भतीजा परेशान हो गया और 2 दिन तक किसी से कोई भी बात नहीं की। बस घर में गुमसुम रहा करता था, फिर धीरे से इसकी जानकारी परिजनों को दी तो उन्होंने सीओ से सहायता लेने की बात कही।’


इस पूरे मामले पर सीओ बिल्सी अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि ‘इस समय साइबर अपराधियों ने अपना ट्रेंड बदल दिया है। पहले यह लोग ओटीपी पूछकर बैंकों से रुपया निकाल लेते थे या अपनी तरफ ट्रांसफर कर लेते थे। अब वे वीडियो कॉल से फंसाने की कोशिश करते हैं। मैंने इस बात को लेकर सोशल साइट्स पर भी लिखा। लोगों को ज्यादा जागरूक होने की जरूरत है, जब भी किसी का फोन आए या व्हाट्सएप या फेसबुक कॉल आए तब आप यह समझ जाइएगा कि कोई ऐसा करने जा रहा है, केवल परिचित के मोबाइल की ही कॉल से ही बात करें। जब भी किसी की बाहरी लोग की कॉल आए, तब अपने मोबाइल के फ्रंट कैमरा को आसमान की तरफ ऊपर कर दें या फ्रंट कैमरा के ऊपर अपना अंगूठा रख दें फिर उससे बात करें।’


Also Read: कोरोना वैक्सीन के नाम पर जमकर हो रही धोखाधड़ी, बचने के लिए ऐसे मैसेज और कॉल्स से बनाएं दूरी


Also Read: अब आरोग्य सेतु एप पर मिलेगी प्लाज्मा डोनर की लिस्ट, नया अपडेट लाने की तैयारी शुरू


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )