यूपी: कोरोना वैक्सीन दिलाने के नाम पर साइबर फ्रॉड शुरू, पुलिस ने बताया बचने का तरीका

जैसे जैसे कोरोना वैक्सीन की खबरें सामने आ रहीं हैं, वैसे वैसे साइबर ठगों ने भी ठगी का नया तरीका इजाद कर लिया है। दरअसल, अब कई जगह ऐसे मामले सुनने में आ रहे हैं कि ठग वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के नाम पर लोगों को परेशान कर रहे हैं। जिसके चलते कानपुर के एसपी ने लोगों को जागरूक किया है कि वो सतर्क रहे। वहीं ये भी कहा कि अगर कोई ऐसा फोन कॉल आपके पास आता है तो तत्काल ही पुलिस को खबर करें।


कई मामले आए सामने

जानकारी के मुताबिक, कई जगह वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन के नाम पर ठगी के मामले सामने आए हैं। जिसमे कुछ जालसाल इस आपदा में अवसर तलाशते हुए लोगों के खातों से रुपये गायब कर दे रहे हैं। जालसाज लोगों को फोन कर वैक्सीन लगाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की बात कहते हैं। और फिर उनसे आधार कार्ड का नम्बर फोन पर पूछते हैं। फिर ओटीपी मांगते हैं। जैसे ही व्यक्ति ओटीपी देता है। उसके खाते से पैसे गायब कर देते हैं।


एसपी ने दिए अलर्ट रहने के आदेश

ऐसे ही मामलों के बारे में जानकारी कानपुर एसपी वेस्ट अनिल कुमार का कहना है कि स्वास्थ विभाग और अन्य सरकारी विभाग के जरिए कोरोना वैक्सीन के लिए कोई भी रजिस्ट्रेशन नहीं किया जा रहा है। पुलिस ने ऐसे मामलों को देखते हुए जिन नंम्बरों से फोन आए हैं, उनकी साइबर और सर्विलांस सेल को जांच के आदेश दिए हैं। लोगों को जागरूक के लिए भी कहा है। उनका कहना है कि रजिस्ट्रेशन फ्रॉड हैं, लोग ऐसे फोन कॉल से सावधान रहें।


Also read: यूपी: अब हर विभाग की समस्या सुलझाएंगे पुलिसकर्मी, आईजी ने दिया आदेश


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )