टेक्नोलॉजी की इस दुनिया में लगातार साइबर क्राइम के मामले बढ़ते जा रहे हैं, पर अब ये हैकर पुलिसकर्मियों को ही अपना निशाना बनाने में लगे हैं। मामला नोएडा जिले का है, जहां एक सिपाही के साथ ही साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है। सिपाही की गलती महज इतनी थी कि उसने कंपनी कर्मचारी से बात करने के लिए गूगल से कस्टमर केयर का नंबर लेकर कॉल किया। साइबर ठगों ने उनके खाते की डिटेल पूछकर डेढ़ लाख रुपये निकाल लिए। पीड़ित सिपाही की अपने ही थाने में एफआईआर डेढ़ महीने बाद दर्ज हो पाई।
ये है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, नोएडा की सूरजपुर कोतवाली में तैनात सिपाही हरेंद्र पाल ने 17 अप्रैल को अपने परिचित के खाते में फोन पे से 18840 रुपये ट्रांसफर किए थे। काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी जब ट्रांसफर की गई रकम खाते में नहीं पहुंची तो सिपाही ने गूगल से कस्टमर केयर नंबर निकाला और उस पर कॉल की।
कॉलर ने सिपाही को एक लिंक भेजते हुए उस पर 18840 टाइप करने को कहा। इसके बाद ओटीपी आया जिसे सिपाही से पूछ लिया और बताया कि 18840 रुपये जिस खाते में भेजने थे, उसमें पहुंच गए हैं। जिसके बाद उसी दिन उसके खाते से तीन बार में पैसे निकाले गए। पहली बार में 49123 रुपये, दूसरी बार में 32123 तीसरी बार में 50 हजार रुपये साइबर ठगों ने उसके खाते से निकाल लिए।
डेढ़ महीने बाद दर्ज किया गया केस
परेशान पीड़ित सिपाही ने नोएडा स्थित साइबर सेल में की है। बड़ी बात ये है कि साइबर सेल से थाने तक करीब डेढ़ माह तक दौड़ने के बाद 3 जून को मुकदमा सूरजपुर थाने में दर्ज हुआ है। पीड़ित का कहना है कि अब तक पुलिस ने उसके मामले में कोई जांच शुरू नहीं की है। हालांकि अब जब मामला अफसरों के संज्ञान में आया है तब जाकर मामले में कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।
Also Read: प्रयागराज में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ की 25 करोड़ की संपत्ति कुर्क
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

















































