योगी राज में चोरी हो गई सपा नेता की साइकिल, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

 

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेता लगातार सत्ताधारी पार्टी पर कुछ न कुछ तंज कसते रहते हैं। इसी क्रम में मेरठ जिले के सरधना के सपा विधायक ने अपने बेटे की साइकिल चोरी होने के बाद ये कहा है कि योगी सरकार में तो साइकिल भी सुरक्षित नहीं है। जहां से साइकिल चोरी हुई है, वहां एक सीसीटीवी लगा हुआ था। पुलिस सीसीटीवी में जो चोर नजर आ रहे हैं उनकी खोज में लगी हुई है। अभी तक साइकिल चोर पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है।

ये था मामला

जानकारी के मुताबिक, मेरठ के सरधना से सपा विधायक अतुल प्रधान थाना क्षेत्र में रहते हैं। उनका बेटा आदित्य साइकिल लेकर स्टेशनरी की दुकान पर सामान लेने के लिए गया था लेकिन इसी दौरान उसकी साइकिल चोरी हो गई। साइकिल चोरी का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके बाद ‘सपा की साइकिल चोरी’ टैग लाइन के साथ वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है।

अखिलेश यादव के करीबी अतुल के बेटे की साइकिल चोरी किए जाने की घटना दुकान के बाहर लगे CCTV में कैद हुई है। CCTV में 2 चोर नजर आ रहे हैं। एक चोर पहले अपनी साइकिल चलाकर आता है और उसे खड़ा करता है। थोड़ी देर बाद वह विधायक के बेटे आदित्य की साइकिल लेकर भाग जाता है। दूसरा युवक फिर बाद में पहले चोर की साइकिल लेकर जाता दिख रहा है।

सपा विधायक ने उठाए सवाल

इस घटना के बाद सपा विधायक ने यूपी पुलिस पर भी सवाल उठाए हैं। सपा नेता अतुल प्रधान पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए नजर आ रहे हैं। उनकी मानें तो यूपी पुलिस आंकड़ों को छुपाने का काम करती है। उनकी साइकिल चोरी हुई है और पुलिस सूचना के बावजूद अब तक उसे बरामद नहीं कर पाई है।

Also Read: OPINION: आत्मनिर्भर भारत के प्रणेता भारतरत्न श्रद्धेय अटल जी

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )