कांग्रेस (Congress) की सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली देने के मामले में पुलिस ने मोहम्मद रिज़वी (Mohammad Rizvi) उर्फ राजा को गिरफ्तार कर लिया है। घटना दरभंगा के अतरबेल में हुई थी, जहां यूथ कांग्रेस से जुड़े मोहम्मद नौशाद के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। रैली के दौरान मंच से पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया था। विवाद बढ़ने पर नौशाद ने माफी मांगी और दावा किया कि अपशब्द कहने वाला व्यक्ति बाहरी था।
भाजपा की शिकायत के बाद कार्रवाई
इस घटना को लेकर भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने दरभंगा कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जो कथित तौर पर दरभंगा जिले का ही है। इसी यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाद्रा और राजद नेता तेजस्वी यादव मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हुए थे।
भाजपा का कांग्रेस-राजद पर हमला
भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों “बिगड़ैल राजकुमार” हैं, जिन्होंने बिहार और इसकी संस्कृति को बदनाम किया है। नड्डा ने मांग की कि दोनों नेताओं को देश से माफी मांगनी चाहिए।
इधर, बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने भी घटना की निंदा करते हुए कहा कि मंच पर भीड़ का व्यवहार राजद की गुंडागर्दी जैसा था और कांग्रेस सत्ता की लालच में ऐसे उपद्रव को सहन करती है।
(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)