ऐसी दरगाह… जहां ईसाई बनाते हैं इफ्तारी, मुस्लिम पढ़ाते नमाज और हिंदू रखते हैं रोजा

अगर कोई आपसे कहे कि इस जगह पर ईसाई इफ्तारी बनाते हैं, मुस्लिम नमाज पढ़ाते हैं और हिंदू रोजा रखते हैं तो शायद आप एक पल के लिए हैरान हो जायेंगे. अब आप सोच रहे होंगे कि ये हम क्या बता रहे है? लेकिन, ये कोई मजाक नहीं बल्कि हकीकत हैं और यह खूबसूरत नज़ारा उत्तर प्रदेश के मोहब्बत की नगरी कहे जाने वाले आगरा जिला की. जहां के प्रतापपुरा चौराहे पर स्थित दरगाह मरकज साबरी में सर्वधर्म सद्भावना की ये नजीर देखने को मिलती है.


Also Read: अलीगढ़: अल्लाह और भोलेनाथ को एक समान मानते है बाबू खां व अबरार, शिद्दत से पढ़ते है नमाज और रामायण


बता दें इस दरगाह में आने वाले लोगों में ज्यादातर लोग हिंदू होते हैं. जिन्होंने दिखा दिया है कि राम और रहीम में कोई फर्क नहीं होता हैं. इस दरगाह में हिंदू, मुस्लिम और ईसाइयों की एकता का यह प्रेम देकर हर कोई हैरान रह जाता है. वैसे तो यह नज़ारा हमेशा ही देखने को मिलता है. लेकिन रमजान के पाक महीने में ये नजारा बेहद सुहावना होता है. यहां आने वाले 80 प्रतिशत हिंदू हैं और वो जितनी शिद्दत के साथ नवरात्रि के व्रत रखते हैं, उतनी ही शिद्दत के साथ रमजान में रोजे रखते है और अपने मुसलमान भाइयों के साथ नमाज पढ़ने में भी पीछे नहीं रहते है. रमजान के हर रोज़ यहां इफ्तार में सिर्फ शाकाहारी व्यंजन ही बनता हैं.



Also Read: रमज़ान में रखें इन बातों का खास ध्यान वरना टूट सकता है आपका भी रोज़ा


इतना ही नहीं मुसलमान भाइयों को इफ्तार कराने के लिए हिंदू महिलाएं यहां पूड़ी और सब्जी बनाती हैं. पीर दरगाह की इंतजामिया कमिटी के सदस्य विजय जैन ने कहा कि हमारे पीर खुद भी मांसाहार पसंद नहीं करते थे. हालांकि इसके लिए वह कभी किसी को मना तो नहीं करते थे. लेकिन उनके बाद से भी कभी यहां किसी ने मांसाहार नहीं किया.


Also Read: भारतीय वायुसेना को मिला पहला अपाचे गार्डियन हेलिकॉप्‍टर, चीन-पाक सीमा पर होगी ‘लादेन किलर’ की तैनाती


विजय बताया कि वह खुद पिछले 25 साल से रोजा रखते आ रहे हैं. रमजान के माह के दौरान उन्हें तसबीह के मनके गिनते हुए अल्लाह का नाम लेते देखा जा सकता है. तमाम हिंदुओं के साथ विजय भी शाम को नमाज पढने के बाद इफ्तार में शरीक होते हैं.



( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )