भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के फैंस देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में खूब हैं. वहीं, इन फैंस में क्रिकेट जगत के भी कई लोग भी शामिल हैं. बता दें कि कुछ क्रिकेटर्स (Cricketers) के बच्चे भी विराट कोहली को काफी ज्यादा पसंद करते हैं. उधर, सोशल मीडिया में एक वीडियो आया है, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वार्नर (David Warner) की बेटी ईवी मे (Ivy Mae) उनके साथ क्रिकेट खेल रही है. इस दौरान वह बैटिंग करते हुए लगातार कह रही है ‘आई एम विराट कोहली’.
दरअसल, डेविड वार्नर की पत्नी कैंडिस वार्नर ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें उनकी बेटी पिता डेविड के साथ क्रिकेट खेल रही है. डेविड वार्नर बॉलिंग कर रहे हैं और ईवी बैटिंग कर रही है. डेविड बॉलिंग करने जा रहे हैं और बेटी ईवी बैटिंग के लिए तैयार है, इसी दौरान वह बैटिंग से पहले बार-बार कह रही है ‘आई एम विराट कोहली, आई एम विराट कोहली’. इसके बाद उसने एक शानदार शॉट भी खेला.
बता दें डेविड वार्नर की पत्नी कैंडिस वार्नर ने वीडियो को पोस्ट करते हुए इसका कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने लिखा है ‘इस छोटी बच्ची ने भारत में काफी समय दिया है. वह विराट कोहली बनना चाहती है’. बता दें कि इन दिनों बैंटिंग में अपने टॉप फॉर्म पर हैं. वह बॉल टैम्परिंग के आरोप में एक साल के बैन के बाद वापस लौटे हैं. वह आईपीएल में भी खेले.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )


















































