उत्तर प्रदेश की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम शनिवार को जारी हो चुके हैं। इस बार लड़कियों ने खूब बेहतर प्रदर्शन कर अपना और अपने जिले का नाम रोशन किया है। महराजगंज में एक हेड कांस्टेबल की बेटी ने प्रदेश में छठां स्थान हासिल किया है। दीक्षा पांडेय के पिता पंकज पांडेय जिला जेल में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं। दीक्षा ने 600 में 567 अंक प्राप्त किया है। दीक्षा का सपना कलेक्टर बनने का है।
बेटी की सफलता से गदगद पिता
जानकारी के मुताबिक, महराजगंज जिले के कार्मल इंटर कॉलेज धनेवा-धनेई की छात्रा दीक्षा मूलरूप से देवरिया जिले के मधवापुर गांव की रहने वाली हैं। उनकी जुड़वा बहन साक्षी ने हाई स्कूल की परीक्षा में 88.3 प्रतिशत अंक हासिल किया है। पंकज कुमार पांडेय अपनी दोनों बेटियों की सफलता से गदगद हैं। दीक्षा पांडेय के पिता पंकज पांडेय जिला जेल में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं।
Also read: UP Board Result 2020: पिता हैं SSP के ड्राइवर, IPS बनकर देशसेवा करना चाहता है टॉपर बेटा
पीएम मोदी की फैन हैं दीक्षा
बता दें कि प्रदेश में छठवां स्थान हासिल करने वाली दीक्षा पांडेय कलेक्टर बनकर पिता का नाम रोशन करना चाहती हैं। हाई स्कूल की परीक्षा में प्रदेश में छठवें रैंक पर आने वाली दीक्षा कहती हैं कि प्रतिदिन आठ से नौ घटे पढ़ती थी। खाली वक्त में उन्हें खेलना अच्छा लगता है। इसी तरह से भविष्य में बेहतर ढंग पढ़ाई करते हुए कलेक्टर बनकर पापा का नाम रोशन करना है। दीक्षा ने ये भी बताया कि उसके पसंदीदा नेता पीएम मोदी हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )