मुस्लिम युवक संग भागी RSS नेता की बेटी, धर्म परिवर्तन के बाद किया निकाह, ढूँढने के लिए बनाई गयी SIT

पूरा मामला हरियाणा (Haryana) के यमुनानगर का है. जहाँ एक मुस्लिम (Muslim) युवक के साथ आरएसएस (RSS) नेता की बेटी फरार हो गयी है. जिसको तलाशने के लिए एसआईटी (SIT) बना दी गई है. वहीं मुस्लिम युवक का कहना है कि उसकी बीवी को परिजन उठाकर ले गए हैं. आरएसएस नेता की बेटी को खोजने के लिए हरियाणा पुलिस (Haryana Police) ने विशेष जांच दल का गठन कर दिया है.


यह जानकारी एक मुस्लिम (Muslim) युवक नबील के द्वारा आरएसएस (RSS) नेता की बेटी हिमांशी के अपहरण को लेकर दाखिल याचिका पर सुनवाई के दौरान हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने दी है.



Also Read: वो दया की भीख मांगती रही और युवक हैवानियत करता रहा, आपको भीतर तक झकझोर देगा ये Video


हाईकोर्ट (High Court) ने अगली सुनवाई पर जांच की स्टेटस रिपोर्ट सौंपने के एसआईटी को आदेश दिए हैं. याचिका दाखिल करते हुए नबील ने हाईकोर्ट को बताया कि उसने आरएसएस नेता की बेटी हिमांशी से निकाह किया था. वह अपनी बीवी के साथ बीते 17 जून को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab-Haryana High Court) से सुरक्षा मांग करने पहुंचा था. हाईकोर्ट के बाहर अचानक उसकी बीवी हिमांशी के परिजन और रिश्तेदार पहुंच गए और जबरदस्ती उसे उठा कर ले गए.


Also Read: लव जिहाद के खिलाफ मुहिम चलाता था RSS कार्यकर्ता, बेटी ने मुस्लिम से निकाह कर अपनाया इस्लाम


अपनी पत्नी को उसके रिश्तेदारों की अवैध हिरासत से छुड़ाने की मांग करते हुए याचिकाकर्ता नबील ने कहा है कि दोनो एक दूसरे से प्रेम करते है. हिमांशी ने धर्म परिवर्तन करके उसके साथ निकाह किया है. नबील ने मांग की है कि पुलिस को निर्देश दिए जाएं कि उसकी बीवी को उसके परिजनों की अवैध हिरासत से छुड़वाएं, क्योंकि वहां उसकी जान खतरे में है और वो सही सलामत भी नहीं है.


Also Read: मेरठ: माँ का इलाज कराने गई युवती के साथ मुस्लिम युवकों ने की गैंगरेप की कोशिश, इलाक़े में तनाव


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )