बीते दिनों हरियाणा (Haryana) के यमुनानगर से एक मुस्लिम (Muslim) युवक के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) नेता की बेटी फरार हो गयी थी. जिसको उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की सीमा पर स्थित सहारनपुर (Saharanpur) जिले के बिहारीगढ़ गांव के पास एक धर्म स्थल से बरामद कर लिया गया है. बिलासपुर (Bilaspur) के डीएसपी आशीष चौधरी ने बताया कि युवती को यूपी पुलिस (UP Police) ने बरामद कर लिया है. अब 164 के तहत बयान के बाद ही अगली कार्यवाही की जाएगी.
Also Read: मुस्लिम युवक संग भागी RSS नेता की बेटी, धर्म परिवर्तन के बाद किया निकाह, ढूँढने के लिए बनाई गयी SIT
दरअसल, जब युवती के परिजनों को पता चला था कि उनकी बेटी को बिहारीगढ़ के एक धर्म स्थल में छिपाकर रखा गया है तो शुरू में यूपी पुलिस (UP Police) कार्यवाही के लिए तैयार नहीं हुई. लेकिन मामला आरएसएस (RSS) नेता से जुड़ा होने का पता चलने पर हरकत में आई. इसके बाद पुलिस ने छापा मारकर धर्म स्थल से युवती को बरामद कर हरियाणा पुलिस के हवाले कर दिया.
गौरतलब है कि यमुनानगर के हमीदा निवासी मुस्लिम (Muslim) युवक मो. नबील पड़ोस में रहने वाली आरएसएस नेता की बेटी को अगवा कर अपने साथ ले गया था. बीते 10 जून को युवती का धर्म परिवर्तन (Religion Change) कराकर उससे निकाह कर लिया था. इसके बाद युवती का नाम हिमांशी से बदलकर हुमायरा कर दिया था. साथ ही हाईकोर्ट (High Court) में दस्तावेज देकर युवक-युवती ने प्रोटेक्शन की गुहार भी लगाई थी. इस मामले पर 17 जून को कोर्ट में सुनवाई भी होनी थी.
युवती के पिता ने मो. नबील व अन्य लोगों पर 366, 120बी और 379 धाराओं के तहत केस दर्ज कराया था. उसकी तलाश के लिए अंबाला एवं यमुनानगर पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाई गई थी. जब आरएसएस नेता की बेटी चंडीगढ़ से गायब हुई, तब पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया था. उस दौरान मो. नबील ने कोई भी कार्यवाही कराने से इंकार कर दिया था, तभी से युवती लापता बताई जा रही थी. हालांकि, नबील का आरोप था कि युवती के परिजन उसे मारपीट कर जबरन अपने साथ ले गये थे.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )




















































