उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले ने मवेशियों से भरे एक डीसीएम ने सिपाही को जोरदार टक्कर मार दी। दरअसल, हादसे के वक्त सिपाही वाहन चेकिंग कर रहा था। इसी दौरान डीसीएम चालक ने गाड़ी चला दी, जिससे सिपाही घायल हो गया। मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से डीसीएम को रोका। सिपाही को अस्पताल पहुंचाने के बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, फतेहपुर जिले में सोमवार रात को नगर के ललौली चौराहे पर पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक डीसीएम को सिपाही सुबोध कुमार ने रोकने का प्रयास किया। डीसीएम चालक ने गाड़ी दौड़ा दी, जिससे सिपाही को टक्कर लग गई और वह घायल हो गया। मौके पर मौजूद अन्य सिपाहियों ने घेरकर डीसीएम को रोका।
आरोपी गिरफ्तार
घायल सिपाही सुबोध को सीएचसी बिंदकी में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने डीसीएम में नदी 19 भैंस को मुक्त कराया। पंकज निवासी मोहल्ला छिपहटी, फ़ियाजुल हसन निवासी चक हसनपुर थाना हथगाम और बराती उर्फ रईस निवासी चिल्ला जनपद बांदा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )