दुधमुंही को शराब पिलाता था नशेड़ी बाप, बच्ची के निजी अंग हुए संक्रमित

दिल्ली महिला आयोग ने प्रेम नगर में 3 साल की उस दुधमुंही बच्ची को मुक्त कराया जो नशेड़ी बाप की कथित उपेक्षा के कारण अपने कमरे में मलमूत्र के बीच गंदगी में पड़ी थी. वह गंभीर रूप से बीमार थी और उसका नशेड़ी बाप उसके बगल में सोया हुआ मिला. दिल्ली महिला आयोग का कहना है कि किसी अनजान शख्स ने उनसे इस कलयुगी पिता की शिकायत की थी. बच्ची के बरामद होने के बाद और पिता से पूछताछ के बाद पता चला कि बच्ची ने पिछले 3 दिनों से कुछ नहीं खाया-पिया है. जिस कमरे से बच्ची को बरामद किया गया, वहां चारों तरफ शराब की खाली बोतलें मिली हैं. नशे में धुत बाप को जब नींद से जगाया गया तो वह हिंसक हो उठा.


Also Read: मेरठ: हिंदू प्रेमिका को बहन बताकर मोहम्मद अनस ने होटल में लिया कमरा, फिर चाकू से किये ताबड़तोड़ वार


दूध की बोतल में शराब पिलाता था बाप

बता दें कि एक साल पहले बच्ची की मां की मौत हो गई थी. पड़ोसियों ने दिल्ली महिला आयोग टीम को बताया कि जब भी वह काम पर जाता तो वह लड़की को कमरे में अकेला छोड़ देता था और अपने पड़ोसियों को भी उसकी मदद करने नहीं देता था. पड़ोसियों का कहना है कि उन्होंने देखा है कि कई बार बच्ची के पिता ने बेटी की दूध की बोतल में शराब डालकर उसे पकड़ा दिया. अस्पताल में भर्ती बच्ची के बारे में डॉक्टर ने बताया कि स्वच्छता की कमी के कारण उसके निजी अंग संक्रमित हो गए हैं.


Also Read: वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेगा ये ‘मुर्दा’, मुलायम के विरुद्ध भी उतरा था


नशेड़ी बाप के खिलाफ नहीं हुई कोई एफआईआर

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अभी इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. हालांकि पुलिस, बच्ची और उसके पिता की काउंसलिंग कर रही है. पड़ोसियों के मुताबिक बच्ची का पिता एक रिक्शा चालक है जो हमेशा नशे में रहता है. पड़ोसियों को उसके घर से हमेशा बच्ची के रोने की आवाज़ें आती थीं. डीसीडब्ल्यू की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया और दिल्ली पुलिस से पिता के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया.


Also Read: पाकिस्तान में चीन कर रहा है मुस्लिम लड़कियों से ‘लव जिहाद’, Video वायरल


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )