ISIS-खुरासान का बड़ा प्लान फेल, UP से बब्बर खालसा का खूंखार आतंकी गिरफ्तार, बरामद हुआ तबाही का सामान, पाकिस्तान से सीधा कनेक्शन

उत्तर प्रदेश एसटीएफ (UP STF) और पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने संयुक्त अभियान में बड़ी सफलता हासिल करते हुए बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के एक सक्रिय आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। आतंकवादी की पहचान पंजाब के अमृतसर निवासी लाजर मसीह (Terrorist Lajar Masih) के रूप में हुई है, जो पाकिस्तान स्थित आईएसआई के संपर्क में था।

कौशांबी से आतंकी गिरफ्तार, विस्फोटक बरामद

गुरुवार तड़के यूपी एसटीएफ ने लाजर मसीह को कौशांबी से गिरफ्तार किया। उसके पास से तीन सक्रिय हैंड ग्रेनेड, दो डेटोनेटर, 13 कारतूस, एक विदेशी पिस्तौल और संदिग्ध विस्फोटक पदार्थ बरामद किया गया। इसके अलावा, एक गाजियाबाद के पते वाला आधार कार्ड और बिना सिम कार्ड वाला मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है।

एसटीएफ के मुताबिक, लाजर मसीह बब्बर खालसा के जर्मनी स्थित मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी के लिए काम करता था और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के सीधे संपर्क में था।

पंजाब की जेल से फरार हुआ था आतंकी

सूत्रों के मुताबिक, लाजर मसीह 24 सितंबर 2024 को पंजाब में न्यायिक हिरासत से फरार हुआ था। यूपी एसटीएफ और खुफिया एजेंसियां इस गिरफ्तारी को भारत में आतंकवादी साजिश के खिलाफ बड़ी सफलता मान रही हैं। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है और जल्द ही नए खुलासे होने की संभावना है।

Also Read: अब 8-9 घंटे नहीं…बस 36 मिनट में पहुंच जाएंगे सोनप्रयाग से केदारनाथ, रोप-वे प्रोजेक्ट्स को केंद्र सरकार की मंजूरी

तीन मार्च को अयोध्या हमले की साजिश रचने वाला आतंकी गिरफ्तार

इससे पहले 3 मार्च को हरियाणा के फरीदाबाद से अब्दुल रहमान नाम का आतंकी गिरफ्तार किया गया था। अब्दुल रहमान आतंकी संगठन आईएसआईएस के संपर्क में था और उसे अयोध्या राम मंदिर पर हमले के लिए तैयार किया गया था।

सूत्रों के अनुसार, इस्लामिक स्टेट-खुरासान प्रांत (ISIS-K) ने इस हमले की साजिश रची थी। रहमान को सोशल मीडिया के जरिए संपर्क कर कट्टरपंथी बनाया गया और एक ग्रुप में शामिल किया गया, जहां उसे भड़काऊ वीडियो और संदेश भेजे गए।

Also Read – ‘उस कमबख़्त को यूपी भेजो, इलाज कर देंगे…’, अबू आज़मी पर भड़के योगी, बोले- औरंगज़ेब अब समाजवादी पार्टी का आदर्श

यूपी सरकार ने दी एसटीएफ को बधाई

उत्तर प्रदेश के मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने यूपी एसटीएफ की इस कार्रवाई की सराहना की। उन्होंने कहा, ‘यह यूपी एटीएस की बड़ी उपलब्धि है। संदिग्ध आतंकी, जिसके खिलाफ कई गंभीर आरोप हैं, उसे गिरफ्तार किया गया है। यह राज्य में बेहतर कानून व्यवस्था का उदाहरण है। मैं एसटीएफ को इस सफलता के लिए बधाई देता हूं।’

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं