बॉलीवुड: फिल्म इंडस्ट्री में जाना माना नाम होने के बावजूद जब एयरपोर्ट पर तैनात एक सुरक्षाकर्मी ने अपने दायित्व का कड़ाई से पालन करते हुए बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण से पहचान पत्र की मांग की तो कुछ दूर आगे जाने के बाद दीपिका ने वापस आकर उस सुरक्षाकर्मी को तुरंत अपने बैग से अपना पहचान पत्र निकालकर दिखाया. इस घटना से साफ़ पता चलता है की दीपिका पादुकोण भले कितनी भी बड़ी एक्ट्रेस हो लेकिन उनका अच्छा स्वभाव आज भी उनकी स्वीटनेस को दर्शाता है.
सोशल मीडिया पर कई लोग दीपिका के सकारात्मक रवैये के कायल हो गए हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण ने हाल ही में अपनी आगामी फिल्म ‘छपाक’ की शूटिंग पूरी कर ली है. यह फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित है. मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित फिल्म ‘छपाक’ 10 जनवरी, 2020 को रिलीज होगी. फिल्म ‘छपाक’ में दीपिका के साथ विक्रांत मेसी भी हैं. ‘छपाक’ में अपने किरदार के बारे में दीपिका ने पहले कहा था: “यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण कहानी है और यह सच्ची घटना पर आधारित है, इसलिए उम्मीद करती हूं कि इससे अच्छी चीजें निकल कर आए.” ‘छपाक’ की शूटिंग मुख्यत: दिल्ली और मुंबई में हुई है.
Also Read:मिया खलीफा ने सर्कस रिंग में बैठकर किया ये काम, वीडियो देखकर फैंस को आया चक्कर
बहुत जल्दी दीपिका-रणवीर के साथ ’83’ में नजर आएंगी. अपनी शादी के बाद ये दोनों पहली बार एक साथ काम करने जा रहे हैं. उनके फैंस को इस फिल्म का इंतज़ार बहुत बेसब्री से है लेकिन अभी उनको इस फिल्म के लिए लम्बा इंतज़ार करना पड़ सकता है.
Also Read: शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह पर सिंगर सोना महापात्रा ने दिया चौंका देने वाला बयान
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )