बॉलीवुड: दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का निशान बीते रविवार 14 जून को हुआ था. जिसके बाद से पूरे बॉलीवुड में हड़कंप मच गया है. महज 34 साल की उम्र में सुशांत सिंह राजपूत ने दुनिया को अलविदा कहकर देशभर में हलचल मचा दी. पुलिस के मुताबिक यह आत्महत्या है जो उन्होंने डिप्रेशन की वजह से किया था. सुशांत की मौत के बाद से बॉलीवुड के कई लोगों को नेपोटिस्म का निशाना भी बनाया गया है. सुशांत के कई वीडियोस और फोटोज भी इस बीच वायरल हो रहे हैं. लेकिन अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें दीपिका पादुकोण ने खुलकर सुशांत की तारीफ की है. यह वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है.
वायरल हो रही इस वीडियो में एक्ट्रेस दीपिका ने उनके काम को लेकर उन्हें ‘हाइएस्ट रैंकिंग’ दी थी. यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दीपिका बिना किसी हिचकिचाहट के सुशांत को हाइएस्ट रैंकिंग देती हुई नजर आ रही हैं. दीपिका पादुकोण का यह वीडियो सोशर मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
देखिए VIDEO…
वीडियो में आप देख सकते हैं कि शो के होस्ट द्वारा पूछे जाने पर की वह किस हीरो को काम के आधार पर हाइएस्ट रैंक करेंगी. इसपर दीपिका पादुकोण ने कहा, “मुझे सुशांत का काम बहुत पसंद है.” आपको बता दें कि यह वीडियो दीपिका के किसी पुराने इंटरव्यू का हिस्सा है. इस इंटरव्यू वीडियो को देखने के बाद सभी दीपिका के ईमानदारी की तारीफ कर रहे हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर सुशांत सिंह राजपूत के फैनपेज से शेयर किया है. यह वीडियो क्लिप तकरीबन 6 लाख बार देखा जा चुका है.
Also Read: सलमान, करन, एकता कपूर समेत 9 के खिलाफ FIR दर्ज, सुशांत के पिता और कंगना को बनाया गया गवाह
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )