Ayodhya Deepotsav 2024: दीपोत्सव में संगीत की धुन पर जमकर होगी आतिशबाजी, 5 किलोमीटर दूर से दिखेगा नजारा

Ayodhya Deepotsav 2024: 14 वर्षों के वनवास के बाद भगवान राम के अयोध्या आगमन की खुशियों में इस वर्ष दीपोत्सव का भव्य आयोजन होने जा रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में होने वाले इस आयोजन में विशेष ध्यान पर्यावरण पर दिया गया है, जहां प्रदूषणमुक्त ग्रीन आतिशबाजी शो का प्रदर्शन किया जाएगा।

राम की पैड़ी पर आयोजित होने वाले इस दीपोत्सव में 600 फीट की ऊंचाई पर आतिशबाजी का दृश्य सरयू नदी के ऊपर बिखरेगा, जिसे पांच किलोमीटर दूर से भी देखा जा सकेगा। पर्यटन विभाग ने एक विशेष एजेंसी को चुना है, जो पुराने सरयू पुल पर ग्रीन एरियल फायर क्रैकर्स शो का आयोजन करेगी।

इस शो का मुख्य आकर्षण प्रदूषण-मुक्त आतिशबाजी होगी, जो संगीत के साथ समन्वित होकर लगभग 10 मिनट तक चलेगी। एक्सिस कम्युनिकेशन के प्रमुख संजय सिंह के अनुसार, यह कार्यक्रम लेज़र और फ्लेम शो के साथ एक भव्य दृश्य प्रस्तुत करेगा, जो दर्शकों के लिए एक नया अनुभव होगा।

इस वर्ष दीपोत्सव में लगभग 28 लाख दीपों की रोशनी अयोध्या नगरी को जगमगाएगी, जिससे यह आयोजन और भी खास बन जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में इस दीपोत्सव का उद्देश्य भव्यता, सांस्कृतिक धरोहर और पर्यावरण सुरक्षा का संदेश फैलाना है। दीपोत्सव 2024 का आयोजन निश्चित रूप से अयोध्या और देशभर के लोगों के लिए एक यादगार अनुभव बनेगा।

Also Read: नागरिक सुविधाओं का विस्तार कर रोजगार सृजन करें निकाय व पंचायतें: योगी

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )