योगी राज में कानून-व्यवस्था दुरुस्त, सपा सरकार में था गुंडों का बोलबाला: राजनाथ सिंह

भारतीय जनता पार्टी से फर्रूखाबाद (Farrukhabad) की अमृतपुर विधान सभा प्रत्याशी सुशील शाक्य के समर्थन में प्रचार को आये देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) अपनी सरकार की योजनाओं को बतानें के साथ ही साथ विरोधियों पर हमलावर दिखे. उन्होंने कहा कि सपा सरकार में गुंडों बदमाशों का बोलबाला था. प्रदेश में योगी के मुख्यमंत्री बनने के बाद कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त हुई भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगा.

राजेपुर के एक कोल्ड में पंहुचे चुनाव प्रचार में जनसंपर्क के लिए पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वह जिले में चौथी बार आयें हैं. भारतीय जनता पार्टी ने जिस तरह से सरकार चलाई वह बेजोड़ है. चाहे किसी भी दल की सरकारें रहीं सभी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. भाजपा सरकार पर कोई भ्रष्टाचार का आरोप नही लगा. काफी हद तक भ्रष्टाचार रोकने में सफलता मिली है. राजीव गांधी ने स्वीकार किया था कि 100 पैसे भेजे जाते हैं तो 16 पैसे लोगों तक ही पहुंचता है, मोदी योगी ने इसे समाप्त किया.

उन्होंने कहा कि भाजपा जो कहती है वह करती है. आप सभी से अपील है कि भाजपा के घोषणा पत्र को देख लें हमने सभी घोषणा पूरी की हैं. धारा 307 को हटाया. भारत का विभाजन दुःखद है. यह नहीं होना था. हमने धार्मिक उत्पीड़न के कारण भारत आने वालों को भारतीय नागरिकता दी. 26000 करोड़ का कर्ज माफ किया. आप सबका समर्थन भाजपा को होना चाहिए. हम इंसान और इंसानियत की राजनीति करते हैं. गुमराह कर जनता का वोट लेना नहीं चाहते. मजहब के आधार पर राजनीति नहीं करेंगे. राजनीति सरकार बनाने को नही देश बनाने को की जाती है. सपा हो या अन्य दल यह समाज बांट कर राजनीति करना चाहते हैं. हमे मंजूर नहीं.

राजनाथ सिंह ने कहा कि राम मंदिर भारत में नहीं तो कहां बनेगा भाजपा ने इसे भी पूरा किया. काशी विश्वनाथ मंदिर भव्य स्वरूप में खड़ा है. हमारा चरित्र है. हम देश की विरासत को सुरक्षित रखेगे. विकास भी करेंगे. अपने पूर्वजों के आदर्शों से समझौता नहीं कर सकते. रक्षामंत्री ने कहा कि लॉक डाउन में प्रति मास दो बार अन्न दिया आज भी दिया जा रहा है. घर घर शौचालय बनवाये. हमारे काम काज पर शक हो सकता है लेकिन नियत पर नहीं.

INPUT- Abhishek Gupta 

Also Read: डबल इंजन सरकार में माफिया, अपराधी के लिए कोई जगह नहीं, यहां पर सुरक्षा सबको, सम्मान सबको, लेकिन तुष्टीकरण किसी का नहीं: योगी

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )