रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का गुजरात दौरा, भुज एयरबेस पर सैनिकों से करेंगे मुलाकात

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) आज गुजरात (Gujrat) के भुज एयरबेस (Bhuj Airbase) के दौरे पर पहुंचे हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह उनका पहला भुज दौरा है। इस यात्रा के दौरान वे एयरबेस पर तैनात वायुसेना के जवानों से मुलाकात करेंगे और उनका मनोबल बढ़ाएंगे।

एक्स पर साझा की यात्रा की जानकारी

अपने दौरे से पहले राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा की। उन्होंने लिखा,”नई दिल्ली से भुज (गुजरात) के लिए निकल रहा हूं। भुज एयर फोर्स स्टेशन पर अपने वायुसेना के वीर योद्धाओं से बातचीत के लिए बेहद उत्सुक हूं। इसके बाद मैं स्मृतिवन का भी रुख करूंगा।”

Also Read- ‘हनुमान जी के आदर्शों का पालन किया…’, ऑपरेशन सिंदूर पर बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

स्मृतिवन का भी करेंगे दौरा

भुज यात्रा के दौरान रक्षा मंत्री ‘स्मृतिवन’ भी जाएंगे। उन्होंने अपनी पोस्ट में स्मृतिवन का ज़िक्र करते हुए बताया कि यह स्थल 2001 के विनाशकारी भूकंप में जान गंवाने वाले लोगों की याद में बनाया गया है। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। यह मेमोरियल न केवल श्रद्धांजलि स्थल है, बल्कि एक भव्य म्यूज़ियम भी है जो भूकंप की विभीषिका और पुनर्निर्माण की कहानी बयान करता है।

सैनिकों की हौसला अफजाई का मुख्य उद्देश्य

भुज एयरबेस पर रक्षा मंत्री का यह दौरा खास है, क्योंकि हाल ही में संपन्न हुए ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद वे पहली बार यहां पहुंच रहे हैं। उनके दौरे का उद्देश्य सैनिकों से सीधा संवाद करना और उनकी बहादुरी की सराहना करना है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.