‘दिल्ली बस’ का ट्रेलर देखकर कांप उठेगी आपकी रूह, Video में दिखा निर्भया कांड का कड़वा सच

बॉलीवुड: डायरेक्टर शरीक मिन्हाज ने साल 2012 में हुए निर्भया रेप केस पर आधारित फिल्म ‘दिल्ली बस’ बनाई है. इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है और इस ट्रेलर को देखकर आपको उस रात की पूरी घटना याद आ जाएगी. कैसे उन दरिंदो ने निर्भया के साथ वहशीपन किया था और वो दर्द में चींख रही थीं. ट्रेलर में दिव्या सिंह निर्भया के किरदार में हैं तो वहीं संजय सिंह लड़की के दोस्त के किरदार को अदा कर रहे हैं. निर्भया की मां का रोल एक्टर शाहिद कपूर की मां नीलिमा अजीम हैं.

 

ये फिल्म साल 2012 में बर्बर सामूहिक दुष्कर्म के बाद निर्भया के रूप में जानी गई उस पीड़ित लड़की के बारे में है जिसके लिए पूरा देश न्याय मांग रहा था. शरीक की फिल्म 16 दिसंबर 2012 को नई दिल्ली में चलती बस में एक लड़की के साथ निर्दयता से हुए सामूहिक दुष्कर्म के बारे में है. शरीक ने एक बयान में कहा है, “महिलाओं के खिलाफ अत्याचार आज देश में चर्चा के प्रमुख विषयों में से एक है. इसलिए, हमने (कुछ) ऐसा बनाने के बारे में सोचा, जिससे समाज में बदलाव आए और जो कलात्मक तरीके से समस्याओं को उजागर करे.”

 

Also Read: OMG! देखिये नतासा स्टेनकोविक का बेहद दिलकश अवतार, सोशल मीडिया पर Video वायरल

 

देखिये ‘दिल्ली बस’ का ट्रेलर Video…

 

https://youtu.be/txqfDANGZb0

 

Also Read: बाहुबली की मनोहरी के कातिलाना अंदाज से नहीं हटेंगी आपकी निगाहें, देखें तस्वीरें

 

 

उन्होंने कहा, “हम इसे निर्भया को समर्पित करना चाहेंगे, जिसने अपनी जिदंगी और सम्मान के लिए लड़ाई लड़ी. हम अपनी फिल्म के जरिए उसे श्रद्धांजलि दे रहे हैं.” फिल्म ‘दिल्ली बस’ अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही. विपुल शाह की फिल्म के प्रोड्यूसर तारिक खान हैं और डायरेक्टर शरीक मिन्हाज हैं.

 

Also Read: सनी लियोनी ने Kissing Video पोस्ट करते हुए लिखा- अब मेरा काम का मूड है…

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )