The Kashmir Files पर बयान देकर बुरे फंसे अरविंद केजरीवाल, लोगों ने पुराने Tweet शेयर कर पूछे सवाल

द कश्मीर फाइल्स को लेकर सोशल मीडिया पर लोग दो भागों में बंट गए हैं. ऐसे मे कई नेता भी फिल्म पर टिप्पणी कर रहे हैं. इसी क्रम में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने फिल्म पर कुछ ऐसा बयान दे दिया, जिस वजह से लोगों ने उनकी ही क्लास लगाना शुरू कर दिया. दरअसल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक तरफ द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री करने से इनकार किया तो दूसरी तरफ इस फिल्म के प्रमोशन को लेकर बीजेपी नेताओं पर सवाल उठाए. जिसके जवाब में ना सिर्फ बीजेपी नेता बल्कि आम लोगों ने भी केजरीवाल की जमकर फटकार लगा दी.

विधानसभा सत्र में दिया था बयान

जानकारी के मुताबिक, विधानसभा सत्र को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, एक फिल्म थी बंटी और बबली उसमें एक सीन है कि लोग एक घर के आगे हमारी मांगे पूरी करो लेकिन मांग क्या है यह पता ही नहीं. कोई कह रहा था कि कश्मीर फाइल्स टैक्स फ्री करो, कोई कह रहा था कि ठेके बंद करो.’ उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता फिल्म द कश्मीर फाइल्स के पोस्टर लगा रहे है. भाजपा ने इस फिल्म का प्रमोशन बंद करना चाहिए, क्योंकि कुछ लोग इस फिल्म के नाम पर करोड़ों काम रहे हैं.

आगे उन्होंने कहा कि पहले भाजपा वाले कृषि कानूनों पर जोर मचाते थे, लेकिन कृषि कानूनों के मामले में केंद्र सरकार के बैकफुट पर आने के बाद वे चुपे हो गए और शराब की दुकानों दारू पर शोर करने लग गए, मगर अब वे शराब पर शोर नहीं करते हैं, क्योंकि कश्मीर फाइल्स आ गई है और उसके पोस्टर लगाने शुरू कर दिए. भाजपा ने अपने नेताओं का क्या हाल बना दिया. ये इसलिए थोड़े राजनीति में आए थे. घर जाकर अपने बच्चों को क्या जवाब दोगे, जब बच्चे पूछेंगे कि पापा क्या काम करते हो? तो यही बताओ कि पिक्चरों के पोस्टर लगाते है.

केजरीवाल यहीं नहीं रुके. आगे उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को विवेक अग्निहोत्री के चरणों में शरण लेनी पड़ रही है. इसका मतलब है कि आठ साल में प्रधानमंत्री ने कोई काम नहीं किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि द कश्मीर फाइल्स टैक्स फ्री करने की मांग क्यों हो रही है, इसे यूट्यूब पर अपलोड कर देना चाहिए ताकी सभी लोग इसे आसानी से देख सके. इस बीच उन्होंने भाजपाइयों से सवाल करते हुए कहा कि हिटलर भी कम से कम अपने चमचों को नौकरी देता था. क्या प्रधानमंत्री ने उनके बच्चों को नौकरी, बिजली और दवाई दी? दिल्ली में सिर्फ अरविंद केजरीवाल काम आया. वह दिल्ली के सभी निवासियों के साथ भाजपाइयों को भी सुविधा दे रहे है

भाजपा नेता ने बोला हमला

इसी क्रम में भाजपा नेता और पार्टी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला. उन्होनें ट्वीट करते हुए लिखा कि, केजरीवाल ने इन फ़िल्मों को यू ट्यूब पर डालने की सलाह क्यों नहीं दी? दिल्ली में टैक्स फ़्री क्यों किया? और इनमें से किन किन के चरणों में केजरीवाल गिरा होगा? क्योंकि कश्मीर फ़ाइल्ज़ हिंदुओं के नरसंहार की दास्तान दिखा रही है, इसलिए इस अर्बन नक्सल के पेट में दर्द हो रहा है?

जमकर हो रहे ट्रोल

विधानसभा में अरविंद केजरीवाल का यह भाषण खत्म ही हुआ था कि सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा. सोशल मीडिया यूजर्स ने उन फिल्मों की लिस्ट गिना दी जिन्हें दिल्ली में पिछले कुछ सालों में आम आदमी पार्टी की सरकार ने टैक्स फ्री किया था. इतना ही नहीं अरविंद केजरीवाल ने कब-कब किस फिल्म की तारीफ की और लोगों से देखने की अपील की यह भी गिनाया जा रहा है. लोग सवाल कर रहे हैं कि जब वह दूसरी फिल्मों को टैक्स फ्री कर सकते हैं तो द कश्मीरी फाइल्स को टैक्स मुक्त करने में क्या दिक्कत है?

खुद भी फिल्मों का प्रमोशन कर चुके हैं केजरीवाल

बता दें कि अरविंद केजरीवाल खुद फिल्मों के शौकीन हैं और अक्सर पसंद आने वाली फिल्मों की ट्विटर पर तारीफ करते हुए दूसरे लोगों से भी देखने की अपील करते हैं. अरविंद केजरीवाल आर्टिकल 15, MOM,सीक्रेट सुपरस्टार, मसान, गब्बर इस बैक, वंस अपॉन ए टाइम इन बिहार जैसी फिल्मों की तारीफ कर लोगों से इन्हें देखने की अपील कर चुके हैं.

Also Read : The Kashmir Files पर बयान देकर बुरा फंसे ये 9 सेलेब, लोगों ने लगाई लताड़

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )